Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/latest-posts-block-lite/src/fonts.php on line 50

Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/magic-content-box-lite/src/fonts.php on line 50
March 31, 2023

T20 World Cup 2023: 8 दिन बाद भारत-पाकिस्तान का मैच, जानें कैसा रहा दोनों टीमों का अब तक का रिकॉर्ड

wp-header-logo-100.png

Ind vs Pak Women: आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 शुक्रवार (10 फरवरी) से केपटाउन में शुरू होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में 10 से 26 फरवरी तक 10 टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी। इसके लिए टीम इंडिया (Team India) भी वहां पहुंच गई है। महिला टी20 वर्ल्ड कप (Women’s T20 World Cup) का यह आठवां संस्करण है, जिसमें टीम इंडिया को अपना पहला मैच चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। यह मैच 12 फरवरी को शाम 6.30 बजे केपटाउन में खेला जाएगा।

भारतीय महिला टीम का पलड़ा भारी
भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) की महिला टीमों ने अब तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 12 बार आमना-सामना किया है। इसमें भारत ने 10 मैच जीते, जबकि पाकिस्तान को सिर्फ दो जीत मिली हैं। भारत के खिलाफ पाकिस्तान की आखिरी जीत 2016 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में हुई थी। इसमें उन्होंने दो रन से जीत दर्ज की। आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका में खेले गए अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप (Under-19 Women’s T20 World Cup) में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को मात दी थी। ऐसे में फैंस सीनियर टीम से भी ऐसी ही जीत की उम्मीद (victory) कर रहे हैं।
टीम इंडिया जीत की दावेदार है
इसके अलावा पिछले आईसीसी टी20 महिला विश्व कप 2022 की बात करें तो (ICC T20 Women’s World Cup) पिछली साल की विजेता ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia team) रही थी, जबकि भारत उपविजेता रहा। इस बार टीम इंडिया अपनी पूरी तैयारी के साथ हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में खिताब जीतने की दावेदार है। इस वर्ल्ड में टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए और ग्रुप बी। भारत को ग्रुप बी (Group B) में इंग्लैंड, आयरलैंड, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के साथ रखा गया है।
2026 में 12 होंगी टीमें
गौरतलब है कि महिला टी20 वर्ल्ड कप का यह आठवां सीजन (eighth season of the Women’s T20 WC) है। इस टूर्नामेंट का पहला सीजन 2009 में इंग्लैंड में खेला गया था। पहले तीन टूर्नामेंट में आठ प्रतिभागी थे, लेकिन 2014 सीजन के साथ यह संख्या बढ़ाकर 10 कर दी गई। ICC ने जुलाई 2022 में घोषणा की कि बांग्लादेश 2024 टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। इंग्लैंड 2026 के टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। 2026 के टूर्नामेंट (2026 tournament) में भाग लेने वाली टीमों की संख्या भी बढ़ाकर 12 की जाएगी
A week to go until the first match of the ICC Women’s #T20WorldCup 2023 🤩

Here’s everything you need to know about the tournament 👇https://t.co/8kxJxXhjiX
भारतीय टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, यस्तिका भाटिया, ऋचा घोष, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, रेणुका ठाकुर, राधा यादव, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर और शिखा पांडे।
पाकिस्तान टीम

बिस्माह मारूफ (कप्तान), आलिया रियाज, ऐमेन अनवर, आयशा नसीम, फातिमा सना, सदफ शमास, जवेरिया खान, मुनीबा अली, निदा डार, ओमीमा सोहेल, नशरा संधू, सादिया इकबाल, सिदरा नवाज, तुबा हसन, सिदरा अमीन।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source