March 28, 2023

Sidharth Kiara Wedding: कियारा आडवाणी के फैंस को लगा बड़ा झटका! अब 6 फरवरी को नहीं इस दिन होगी कपल की शादी

wp-header-logo-120.png

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा 
Sidharth Kiara Wedding New Date: कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की शादी की चर्चाएं अब घर-घर में शुरू हो चुकी हैं। यदि आप भी कपल की शादी का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं, तो आपको थोड़ ठहरने की आवश्यकता है। लेटेस्ट रिपोर्ट सामने आई है कि कियारा-सिद्धार्थ की शादी 6 फरवरी को नहीं होने वाली है। दोनों सेलेब्स के फैंस को हैरानी भी हो सकती है कि जैसलमेर में होने वाली शादी के लिए तमाम बॉलीवुड सेलेब्स पहुंच चुके हैं। इस बीच हर किसी के मन में सवाल आ रहा है कि अगर शादी 6 को नहीं तो कब होगी। जी हां, आपको बता देते हैं कि आखिर कपल कब शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

आपने भी अभी तक पढ़ा होगा कि कियारा-सिद्धार्थ (Sidh-Kiara marriage) की शादी 6 फरवरी को होगी, लेकिन लेटेस्ट जानकारी आपको भी हैरान कर सकती है। सामने आई ज्यादातर रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कियारा और सिद्धार्थ हमेशा-हमेशा के लिए एक दूसरे का हाथ 7 फरवरी को थामने वाले हैं। इसी दिन दोनों सात फेरे लेकर अपने प्यार के रिश्ते को शादी का नाम भी देंगे। शादी के बाद उसी दिन जैसलमेर के सूर्यगढ़ प्लेस (Suryagarh Place in Jaisalmer) में एक शानदार रिसेप्शन भी रखेंगे।
कियारा सिद्धार्थ की शादी का पूरा शेड्यूल
शादी की नई डेट (Kiara-Sidharth New Wedding Date) सामने आने के बाद कपल की शादी का पूरा शेड्यूल भी सामने आ चुका है। गौरतलब चीज यह हैं कि कपल की शादी की जानकारी भी अब काफी हद तक सच साबित हो चुकी है। बताते चलें कि नई जानकारी के मुताबिक, 5 फरवरी को केवल मेहंदी का फंक्शन (Mehndi function) होगा। वहीं, 6 फरवरी को हल्दी और संगीत का फंक्शन होने वाला है। इसके बाद आखिर में 7 फरवरी को शादी और बाद में रिसेप्शन की ग्रेंड पार्टी होगी।
कबीर सिंह चले जैसलमेर तो लोग कर रहे ऐसे कमेंट
आपकी जानकारी के लिए बताते चले कि कियारा ने कबीर सिंह फिल्म में प्रीती का रोल निभाया था। उनके साथ शाहिद कपूर (Sahihd Kapoor) ने बड़े पर्दे पर स्क्रीन शेयर की थी। दोनों की जोड़ी को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद भी किया था। आज मुंबई एयरपोर्ट से जैसलमेर में कियार-सिद्धार्थ की शादी में शामिल होने के लिए शाहिद उर्फ कबीर सिंह अपनी पत्नी के साथ निकले। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर यूजर्स खूब मजे लेते नजर आए। ज्यादातर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं कि प्रीती की शादी रुकवाने के लिए कबीर सिंह पहुंच चुके हैं। वहीं, कुछ लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि इधर कबीर शादी के लिए रवाना हुए और उधर वेडिंग की डेट आगे बढ़ गई।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source