March 23, 2023

Pathaan: पठान ने बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस का तोड़ा रिकॉर्ड, 11 दिनों में ऐसा चला शाहरुख खान की फिल्म का जादू

wp-header-logo-113.png

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण
Shah Rukh Khan Pathaan Movie Collection: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की कमबैक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। लोगों के दिलों को जीतने के साथ ही पठान फिल्म (Pathaan Movie) ने हिंदी सिनेमा के अच्छे दिनों की वापसी भी करवा दी है। शाहरुख और दीपिका पादुकोण स्टारर (Deepika Padukone) मूवी की सुनामी सिनेमाघरों में थमने का नाम नहीं ले रही है। देश से लेकर विदेशों में भी पठान का जलवा लगातार देखा जा रहा है। फिल्म की सफलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एसआरके की मूवी वीकेंड की मोहताज भी नहीं है। सभी दिन पठान का ताबड़तोड़ कमाई का सिलसिला जारी है।

बॉक्स ऑफिस पर चला शाहरुख का जादू
बॉक्स ऑफिस पर शनिवार के दिन फिल्म के कलेक्शन (Pathaan 11 day Collection) में उछाल देखा गया। दरअसल, बीते कई दिनों से पठान फिल्म का कलेक्शन 20 करोड़ से कम चल रहा था। बावजूद इसके 11वीं दिन भी लोग भारी संख्या में इस फिल्म को देखने पहुंचे। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट (Box Office Collection Report) के अनुसार, SRK की फिल्म ने 22 करोड़ का कारोबार शनिवार को किया है। बॉलीवुड फिल्मों (Bollywood Movies) के इतिहास पर नजर डालें तो यह डेटा 11वें दिन सच में चौंकाने वाला है। इसको देखकर कहना लाजमी होगा कि शाहरुख खान की लेटेस्ट मूवी की सफलता ने उनके बीते चार साल तक फिल्मों से दूरी के नुकसान की भरपाई पूरी कर दी है।
पठान ने तोड़ा दंगल का रिकॉर्ड
पठान फिल्म कलेक्शन के मामले में आमिर खान की फिल्म दंगल (Dangal) का रिकॉर्ड भी तोड़ चुकी है। बताते चलें कि बॉक्स ऑफिस पर दंगल फिल्म ने 387 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। पठान फिल्म हिंदी की पहली मूवी बन गई है, जिसने 11 दिनों में 400 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि रविवार को किंग खान की फिल्म बीते दिन से भी ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करने वाली है। खास बात है कि पठान फिल्म ने बॉलीवुड फिल्मों पर फ्लॉप होने के लगे ग्रहण को भी हटा दिया है। देखना दिलचस्प होगा कि इसी साल में आने वाली शाहरुख की अन्य फिल्मों को लोगों का कितना प्यार मिल पाएगा।
#Pathaan early estimates for 2nd Saturday All-India Nett is ₹ 22 Crs..

Crossing #Dangal to become All-time No.1 Straight Hindi movie in India..
पठान फिल्म की सफलता से झूमा बॉलीवुड

फिल्म की सफलता की खुशी बॉलीवुड मेकर्स से लेकर फिल्म की कास्ट (Pathaan Starcast) के बीच देखने को मिल रही है। शाहरुख खान भी अपने फैंस का धन्यवाद देते हुए सोशल मीडिया पर नजर आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने आस्क एसआरके सेशन के जरिए लोगों के सवालों का जवाब दिया था। एक्टर अपने खुशमिजाज अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शाहरुख ने अपने फैंस के साथ भी हंसी-मजाक के माहौल में बातचीत की।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source