IPL 2023: इस ऐप के जरिए Free में देख पाएंगे आईपीएल के सभी मैच, टूर्नामेंट से पहले जानें ये जानकारी

इंडिया प्रीमियर लीग (India Premier League ) दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग में से एक है। इस लीग के अब तक 15 सीजन हो चुके हैं। इस साल इस आईपीएल का 16वां सीजन होगा। हालांकि अभी टूर्नामेंट की तारीखों का ऐलान (dates of the tournament) नहीं हुआ है, लेकिन जानकारी के मुताबिक यह लीग मार्च के आखिरी हफ्ते में कभी भी शुरू हो सकती है।
आईपीएल का प्रसारण जियो टीवी पर होगा
इसी कड़ी में अक्सर फैंस आईपीएल के प्रसारण को लेकर काफी चिंतित रहते हैं, लेकिन अब उन्हें परेशान नहीं होना पड़ेगा। उनके लिए अच्छी खबर है कि उन्हें इस साल आईपीएल मैच (IPL matches) देखने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा क्योंकि इस बार आईपीएल का प्रसारण जियो टीवी पर हो सकता है। इसके जरिए सभी आईपीएल फैंस अपने फोन में ही इसका लुत्फ उठा सकते हैं। जियो टीवी (Jio TV) फिलहाल यूजर्स के लिए फ्री है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई ने जियो को IPL की लाइव स्ट्रीमिंग की इजाजत दे दी है। बता दें कि इससे पहले आईपीएल सीधा प्रसारण (IPL broadcast ) हॉट स्टार पर किया जाता था, जिसके लिए फैंस को एक साल का सब्सक्रिप्शन (subscription) लेना पड़ा था।
फैंस बिना किसी चार्ज के ले सकेंगे टूर्नामेंट का मजा
मालूम हो कि IPL 2023 के मीडिया राइट्स Viacon18 ने खरीदे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके बाद जियो ने बीसीसीआई से लाइव स्ट्रीमिंग( BCCI for live streaming) की अनुमति मांगी थी, जिसे मंजूर कर लिया गया है। जियो यूजर्स फिलहाल बिना किसी चार्ज के जियो सिनेमा का लुत्फ उठा रहे हैं। अब संभव है कि जियो आईपीएल 2023 (Jio IPL 2023) का लाइव प्रसारण मुफ्त में दिखाया जाएगा। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। इसके अलावा आपको बता दें कि आईपीएल का लाइव प्रसारण (broadcast of IPL) हिंदी और अंग्रेजी के अलावा कई अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी किया जा सकता है।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire