Explosion In Pakistan: लाइव मैच के दौरान पाकिस्तान में हुआ बम ब्लास्ट, बाबर आजम-सरफराज की टीम का चल रहा था मैच

पीएसएल के प्रदर्शनी मैच के दौरान पाकिस्तान में बड़ा बम धमाका हुआ है।
पाकिस्तान क्रिकेट लीग पीएसएल (PSL) का 8वां संस्करण 13 फरवरी से शुरू होना था, लेकिन अब पाकिस्तान के क्वेटा में हुए बम धमाके के बाद उसकी तैयारियों को झटका लग सकता है। पाकिस्तान सुपर लीग का एक प्रदर्शनी मैच (exhibition match) बाबर आजम की कप्तानी वाले पेशावर जाल्मी और सरफराज अहमद की कप्तानी वाली क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच क्वेटा में खेला जा रहा था।
मैच को कुछ देर के लिए रोक दिया गया
मैच के बीच में ही जब बाबर आजम (Babar Azam) की अगुआई वाली टीम फील्डिंग कर रही थी। इसी दौरान क्वेटा शहर में जोरदार बम धमाका हुआ और मैच को कुछ देर के लिए रोक दिया गया। इतना ही नहीं क्वेटा के कुछ लोगों को ये मैच पसंद नहीं आया और वो मैदान के अंदर पत्थर फेंकने लगे। इसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। हालांकि तमाम हंगामे के बाद मैच दोबारा शुरू हो सका।
क्वेटा शाह में मूसा चेक पोस्ट के पास हुआ धमाका
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएसएल के प्रदर्शनी मैच के चलते क्वेटा (Quetta) में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। इसके बावजूद क्वेटा शाह में मूसा चेक पोस्ट (Musa check post) के पास जोरदार बम धमाका हुआ और इसमें कई लोग घायल भी हुए। इस धमाके के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और मामले की जांच चल रही है।
Exclusive scenes from Bugti Stadium Quetta, PSL exhibition match was stopped because few people from crowd have pelted stones in the ground. Also an bomb has blasted in Quetta but that was far away from venue. Some people also burned fire outside the ground. #PSL2023 #PSL8 #PZvQG pic.twitter.com/FjE7Hx61p3
पाकिस्तान से एशिया कप 2023 की मेजबानी छिनी जाएगी
आपको बता दें कि यह बम धमाका ऐसे समय में हुआ है, जब पाकिस्तान पर एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की मेजबानी को लेकर तलवारबाजी चल रही थी। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान एशिया कप 2023 की मेजबानी नहीं करेगा। शनिवार 4 फरवरी को एशियन क्रिकेट काउंसिल (Asian Cricket Council) की बैठक हुई थी, जिसमें टूर्नामेंट के आयोजन स्थल को लेकर फैसला होना था, लेकिन आयोजन स्थल पर सहमति नहीं बन पाने के कारण फैसला मार्च तक के लिए टाल दिया (postponed till March) गया है। वैसे इस दौड़ में यूएई सबसे आगे चल रहा है और अगर यह टूर्नामेंट यूएई में होता है, तो भी पाकिस्तान एशिया कप की मेजबानी करता रहेगा। गौरतलब हो कि पिछली बार भी एशिया कप (Asia Cup) की मेजबानी श्रीलंका ने यूएई (Sri Lanka in UAE) में की थी।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire