March 29, 2023

Birthday Special: 33 साल के हुए स्विंग किंग भुवनेश्वर कुमार, जन्मदिन पर पढ़ें करियर से जुड़े खास रिकॉर्ड

wp-header-logo-97.png

Happy Birthday Bhuvneshwar Kumar: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar Birthday) का आज जन्मदिन है। वह 33 साल के हो गए हैं। 1990 में जन्मे उत्तर प्रदेश के इस गुणी गेंदबाज ने अपनी धारदार गेंदबाजी के दम पर महज 17 साल की उम्र में अपने राज्य के लिए रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) खेलना शुरू किया था। भुवी ने साल 2022 में मैदान में उतरते ही श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ अपने 200 अंतरराष्ट्रीय मैच भी पूरे कर लिए हैं। उन्होंने 200 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 261 विकेट लिए हैं। उनके नाम 63 टेस्ट विकेट, 141 वनडे विकेट और 57 टी20 विकेट हैं। लेकिन इन रिकॉर्ड्स के अलावा उनके नाम कुछ ऐसे खास रिकॉर्ड (special records) भी हैं, जिनके बारे में उनके फैंस शायद ही जानते होंगे। आइए एक नजर डालते हैं इन रिकॉर्ड्स पर…
1. सचिन को डक आउट: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को क्रिकेट का भगवान माना जाता है, लेकिन भुवनेश्वर कुमार इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने सचिन को रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में शून्य पर आउट किया है.
2. लगातार दो साल पर्पल कैप: भुवनेश्वर कुमार की उपलब्धियों (achievements of Bhuvneshwar) की लिस्ट यहीं खत्म नहीं होती. वह आईपीएल में लगातार दो साल शानदार प्रदर्शन कर पर्पल कैप पर कब्जा करने वाले पहले क्रिकेटर भी हैं।
3. एक सीरीज में तीन अर्धशतक: 2014 में भारत के इंग्लैंड दौरे के दौरान भुवनेश्वर ने नंबर-9 पर बल्लेबाजी करते हुए तीन अर्धशतक (three half-centuries) लगाए थे। वह टेस्ट सीरीज के दौरान नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए तीन अर्धशतक बनाने वाले पहले भारतीय बने।
4. तीनों फॉर्मेट में पांच विकेट हॉल :भुवी के नाम क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (three formats) में एक खास रिकॉर्ड भी है। वह ODI, T20 और टेस्ट क्रिकेट में पांच विकेट लेने वाले पहले भारतीय भी हैं।

© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source