Abhishek Bachchan:अभिषेक बच्चन ने कैसे किया था ऐश्वर्या राय को प्रपोज, बर्थडे पर जानें एक्टर की लव स्टोरी

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय
Abhishek Bachchan Birthday Special: बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर और अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) 5 फरवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। अभिनेता अपने फिल्मी करियर से ज्यादा पर्सनल लाइफ की वजह से हमेशा चर्चा में रहते हैं। शादी के इतने सालों बाद भी अभिषेक और ऐश्वर्या की लव स्टोरी (Abhishek Bachchan Love Story) के बारे में हर कोई जानना चाहता है। दरअसल, अभिषेक ने फिल्म इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत हसीना को अपना बना लिया। इसी वजह से ऐश्वर्या और अभिषेक की प्रेम कहानी की चर्चाएं सोशल मीडिया से लेकर लोगों के बीच खूब चलती है। हालिया वीडियो में देखा गया कि अभिषेक बच्चन अपने पूरे परिवार के साथ राजस्थान के जैसलमेर में कियारा-सिद्धार्थ (kiara-Sidharth) की शादी में शामिल होने गए हैं। खैर, रिपोर्ट में बात तो अभिषेक की लव लाइफ को लेकर कर रहे हैं।
ऐसे हुई थी ऐश्वर्या-अभिषेक की मुलाकात
अभिषेक और ऐश्वर्या राय (Abhishek and Aishwarya Rai) की पहली मुलाकात के बारे में बात करें तो दोनों साल 1999 में अपनी पहली फिल्म ‘ढाई अक्षर प्रेम’ (Dhai Akshar Prem) के एक फोटोशूट के सिलसिले में मिले थे। अभिषेक ने मीडियो के दिए एक इंटरव्यू में खुद खुलासा करते हुए बताया था कि फिल्म के फोटोशूट के लिए वह दोनों पहली बार मिले थे। दोनों को एक दूसरे के साथ रहना बेहद पसंद आया। फिल्म की रिलीज के बाद दोनों की दोस्ती और ज्यादा मजबूत हो गई थी।
धीरे-धीरे हुई दोनों की दोस्ती
‘ढाई अक्षर प्रेम के’ फिल्म में एक साथ काम करने के बाद ऐश्वर्या और अभिषेक ने साल 2003 में ‘कुछ ना कहो’ में भी स्क्रीन शेयर की थी। हालांकि, दोनों के मन में एक दूसरे को लेकर प्यार की भावना साल 2005 से 2006 में शुरू हुई थी। अभिषेक ने अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहा था कि हमारी प्यारी दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। एक के बाद एक कई फिल्मों में एक साथ कपल नजर आ चुके हैं।
A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan)
ऐसे किया अभिषेक ने ऐश्वर्या को प्रपोज
आखिरकार स्पेंस खत्म करते हुए बता देते हैं कि अभिषेक ने ऐश्वर्या को कैसे प्रपोज किया था। साल 2007 में अभिषेक एक फिल्म की शूटिंग के लिए न्यूयॉर्क गए थे। इस दौरान वह अपने होटल के कमरे की बालकनी में बैठे हुए ऐश्वर्या से शादी करने के बारे में मन ही मन सोच रहे थे। ऐश्वर्या से शादी करने के बारे में सोचते थे। इसलिए उन्होंने उसी बालकनी में ऐश्वर्या को प्रपोज करने का निर्णय लिया था। अभिषेक ऐश्वर्या को लेकर उसी बालकनी में पहुंचे और उन्हें प्रपोज कर दिया। एक्ट्रेस ने भी तुरंत हां कह दिया और 20 अप्रैल साल 2007 को दोनों ने अपने प्यार को शादी का नाम दे दिया था।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire