भरतपुर: भाजपा के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष ऋषि बंसल जी का अभिनंदन समारोह हुआ आयोजित

टीम शिवराज तमरौली के कार्यकर्ताओं दुवारा भारतीय जनता पार्टी के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष ऋषि बंसल जी का अभिनंदन समारोह प्रेम गार्डन मैरिज होम में आयोजित हुआ जिसमें बहुत बड़ी शंख्या युवा शक्ति ने भाग लिया ओर टीम शिवराज तमरौली के द्वारा जिला अध्यक्ष जी का 51 मीटर साफा वा माला पहना कर स्वागत किया टीम के संयोजक अनुराग तमरौली द्वारा बताया गया की शिवराज तमरौली जी की जो कमी अखर रही थी वह कमी ऋषि बंसल जी के जिला अध्यक्ष बनने के वाद पूरी होगी और कार्यकर्ताओं में नया उत्साह का संचार होगा।
जिला अध्यक्ष ऋषि बंसल जी ने अपने उदबोधन में कहा कि भाई शिवराज तमरौली जी की कमी जो भारतीय जनता पार्टी को हुई है वो एक अभूतपूर्व छति है उसको हम पूरा नही कर शकते है पर शिवराज जी के लक्ष्य को साथ मे लेकर चलेंगे ओर भरतपुर ओर पूरे प्रदेश में एक जुट होकर आगामी चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएंगे ऐसा संकल्प लिया है
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विशिष्ट अथिति भाजपा नेता गिरधारी तिवारी जी,डॉक्टर ऋतु बनावत जी,अरविंद पाल जी हजारी सिंह जी,नरेंद्र सिंघल जी,सुनील प्रधान जी,मनोज भारद्वाज,श्याम सुंदर गॉर्ड ,बबलू कुरका जी ,पहलाद जी उवार जी, डॉक्टर सुधा जी, मौजूद रहे। प्रतीक चिन्न जगवीर सिंह जी शतवीर सिंह जी दुवार भेंट किया गया मंच का संचालन रज्जन सिंह जी महुआ ने किया एवं इस कार्यक्रम में हेमंत तमरौली, अभय भवनपुरा,हर्ष आर्य,रवि मदेरणा,नरेंद्र सिंह गुड्डू,गिरीश भारद्वाज,धीरू पैघोर,सुरेंद्र सिंह जट्टा, रूपेंद्र पैघोर ,विश्पेन्द्र घाटी,पुष्पेंद्र बराखुर,कुलदीप पोसवाल,दिनेश जघीना,रामप्रकाश जी ,सचिन कुरका,राजा गुजर ,अर्जुन खटाना,सचिन रूपवास,भोला तमरौली,अतुल तोंग, सन्नी गोयल,सुभम इत्यादि मौजुद रहे।
संवाददाता – आशीष वर्मा
राजस्थान विधानसभा चुनावों में किस पार्टी की बनेगी सरकार ?
View Results
Enter your email address below to subscribe to our newsletter