Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/latest-posts-block-lite/src/fonts.php on line 50

Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/magic-content-box-lite/src/fonts.php on line 50
March 31, 2023

पाक खिलाड़ी ने उगला इंडियन प्लेयर्स के लिए जहर, विराट से लेकर सहवाग तक के लिए कही आपत्तिजनक बातें

wp-header-logo-114.png

अक्सर पाकिस्तानी क्रिकेटर भारतीय खिलाड़ियों (Indian players) के बारे में भद्दे बयान देते रहते हैं, लेकिन अब पाक का एक क्रिकेटर बदतमीजी करने में आगे निकल गया है। दरअसल, पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर सोहेल खान नादिर अली के यूट्यूब चैनल (Nadir Ali’s YouTube channel) पर एक इंटरव्यू दे रहे थे और इसी दौरान उन्होंने कई भारतीय खिलाड़ियों के बारे में आपत्तिजनक बयान दिए। आइए जानते हैं कि सोहेल ने क्या कहा है।
बता दें कि पाकिस्तानी क्रिकेटर सोहेल खान (Sohail Khan) अपने यूट्यूब चैनल ‘नादिर अली पोडकास्ट’ (Nadir Ali Podcast) पर नादिर अली को इंटरव्यू दे रहे थे। वहीं, दोनों ने भारतीय खिलाड़ियों (Indian players) के खिलाफ जमकर जहर उगला। इस बातचीत में दोनों ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली तक को नहीं बख्शा और उनके बारे में बुरी बातें कही। इस बातचीत के दौरान अगर सबसे ज्यादा आपत्तिजनक शब्द बोले गए तो वो गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बारे में थे। इस इंटरव्यू में जब एंकर ने सोहेल से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को लेकर सवाल पूछा कि गौतम कहते हैं कि भारत को पाकिस्तान के खिलाफ कोई सीरीज नहीं खेलनी चाहिए, आपका क्या जवाब है। इस पर सोहेल कहते हैं कि ये कौन है? क्या लोग उसकी भी सुनते हैं? इसके जवाब में एंकर ने सारी हदें पार करते हुए कहा, ‘हां, बहुत लोग सुनते हैं वो 4 फुटिया को, वो राजपाल यादव (Rajpal Yadav) का भाई है।’
वीरेन्द्र सहवाग का भी उड़ाया मजाक
इस दौरान सोहेल कहता है कि सभी भारतीय खिलाड़ी कड़वे होते हैं, सहवाग का तो पूछिए भी मत। शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कहा था कि सहवाग के सिर के जितने बाल हैं, उससे कहीं ज्यादा दौलत मेरे पास है। इसके बाद गंभीर के बारे में सोहेल कहता है कि वो तो करेले का भाई है। हमेशा पाकिस्तान के खिलाफ बोलते हैं और अपने दर्शकों (audience) को खुश करते हैं।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source