मिथुन:- भावनात्मक तौर पर बहुत अच्छा दिन नहीं होगा. आज निवेश के जो नए अवसर आपकी ओर आएँ, उनपर विचार करें. लेकिन धन तभी लगाएँ जब आप उन योजनाओं का भली-भांति अध्ययन कर लें. बच्चे भविष्य की योजनाएँ बनाने की अपेक्षा घर के बाहर ज़्यादा समय बिताकर आपको निराश कर सकते हैं. आज आप कुछ अलग क़िस्म के रोमांस का अनुभव कर सकते हैं. अगर आपको एक दिन की छुट्टी पर जाना है तो चिंता न करें, आपकी ग़ैरहाज़िरी में सभी काम ठीक से चलते रहेंगे. और अगर किसी ख़ास वजह से कोई परेशानी खड़ी भी हो जाए, तो आप लौटने पर उसे आसानी से हल कर लेंगे. अचानक यात्रा के कारण आप आपाधापी और तनाव का शिकार हो सकते हैं.
शुभ अंक – 5
शुभ रंग – हरा
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन