Kartik Aaryan: बॉलीवुड के हैंडसम हंक अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। फिल्म इंडस्ट्री में वो अपनी एक्टिंग और डांसिंग स्कील के लिए जाने जाते हैं। कार्तिक ने प्यार का पंचनामा (Pyaar Ka Punchnama) फिल्म से अपना फिल्मी सफर शुरू किया था। 12 साल के लंबे करियर में एक्टर ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। इनमें भूल भूलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) से लेकर लुका छुप्पी (Luka Chuppi) जैसी फिल्में शामिल हैं। अब एक्टर ने अपने बॉलीवुड फिल्मों (Bollywood films) से जुड़े संघर्ष को लेकर बात की है।
कार्तिक आर्यन ने एक हालिया इंटरव्यू में बताया कि पहले एक संघर्ष डेब्यू करना था। फिर उन्होंने ‘प्यार का पंचनामा’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके बाद उस पहचान को कायम करने में काफी समय लग गया। मुझे लोगों के बीच अपनी पहचान सोनू के टीटू की स्वीटी (Sonu Ke Titu Ki Sweety) से मिली। एक्टर का कहना है कि प्यार का पंचनामा से लेकर ‘सोनू की टीटू की स्वीटी’ तक के सात साल तक उनके लिए संघर्ष का समय था।
ये भी पढ़ें: सत्यप्रेम की कथा का पहला गाना हुआ रिलीज, कार्तिक-कियारा का दिखा रोमांटिक अंदाज
शहजादा अभिनेता ने फिल्मों को लेकर बात करते हुए कहा कि वो वैसे तो अलग-अलग जोनर की फिल्में करना पसंद करते हैं। लेकिन फिल्मों में मनोरंजन का स्तर ज्यादा होना चाहिए। अभिनेता ने अपनी फिल्मों का उदाहरण देते हुए कहा कि मेरी सभी मूवीज में एंटरटेनमेंट की डोज जरूर शामिल होती है। दर्शक मेरे से अलग किरदारों की भूमिका निभाने की उम्मीद कर सकते हैं, लेकिन जो भी शैली हो, मैं अपनी फिल्मों में मनोरंजन की डोज को कभी कम नहीं होने दूंगा।
कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्मों (Kartik Aaryan Upcoming Movies) को लेकर बात करें तो वो बेहद जल्द कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के साथ सत्यप्रेम की कथा (Satya Prem Ki Katha) में नजर आने वाले हैं। गौर करने की बात है कि भूल भुलैया 2 में कार्तिक-कियारा की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इसके बाद दोनों दूसरी बार एक साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं। सत्यप्रेम की कथा 29 जून को रिलीज होगी। इन दिनों कार्तिक, कबीर खान की अगली फिल्म में काम करने की तैयारी में लगे हुए हैं। इसके अलावा वह हंसल मेहता की कैप्टन इंडिया का भी हिस्सा हैं।
दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। जर्नलिज्म मेरे लिए करियर के साथ ही एक अनूठा जुनून भी है। मैं बीते दो साल से अलग वेबसाइट्स के साथ काम कर चुका हूं। फिलहाल एक साल के करीब समय से हरिभूमि में बतौर सब एडिटर काम कर रहा हूं। पढ़ना, लिखना और नई जानकारियां जुटाना मेरे लिए एक सुखद यात्रा के समान है।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire
