Ranbir Kapoor Video: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) बीते साल से ही अपनी फिल्मों से लोगों को प्रभावित कर रहे हैं। 8 मार्च को रिलीज हुई उनकी फिल्म तू झूठी मैं मक्कार (Tu Jhoothi Main Makkar) ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया। इससे पहले बीते साल एक्टर की फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) ने भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। अब एक्टर अपनी आगामी फिल्म एनिमल (Animal) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। संदीप रेड्डी वंगा (Sandeep Reddy Vanga) की इस फिल्म का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच फिल्म के सेट से एक वीडियो क्लिप सामने आया है।
एनिमल फिल्म (Animal film) की कुछ वीडियो पहले भी सामने आ चुकी हैं। अब एक्टर का नया लुक फिल्म के सेट से देखने को मिल रहा है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खासा चर्चा में बना हुआ है। वायरल वीडियो में रणबीर को क्लासरूम में खड़े हुए देखा जा सकता है। वह स्टूडेंट यूनिफॉर्म में हैं और अपने टीजर से बात करते नजर आ रहे हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वीडियो को रणबीर कपूर यूनिवर्स नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस कुछ सेकेंड की क्लिप में रणबीर क्लीन शेव की लुक में नजर आ रहे हैं। साथ ही, उनका स्टूडेंट वाला लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है। फैंस का कहना है कि 40 साल की उम्र में भी रणबीर कपूर बेहद क्यूट लग रहे हैं।
ये भी पढ़ें: रणबीर ने Aditya-Ananya के रिलेशन पर लगाई मुहर, जानें क्या कहा
सोशल मीडिया पर चर्चा में आया एनिमल फिल्म के वीडियो को लेकर कुछ लोगों का यह भी कहना है कि यह पिछले साल के शूटिंग शेड्यूल का हिस्सा है। हालांकि, इसे देखने के बाद लोगों के बीच फिल्म को देखने की एक्साइटमेंट काफी ज्यादा बढ़ गई है।
एनिमल फिल्म की कहानी (Story of Animal film) को लेकर बात करें, तो ये एक ऐसे परिवार की स्टोरी है, जो गैंगस्टर फैमिली से आते हैं। रणबीर के साथ ही इस फिल्म में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर (Anil Kapoor) भी हैं। फिल्म में अनिल कपूर, रणबीर के पिता की भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म में बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और शक्ति कपूर भी अहम किरदार का रोल प्ले कर रहे हैं।
दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। जर्नलिज्म मेरे लिए करियर के साथ ही एक अनूठा जुनून भी है। मैं बीते दो साल से अलग वेबसाइट्स के साथ काम कर चुका हूं। फिलहाल एक साल के करीब समय से हरिभूमि में बतौर सब एडिटर काम कर रहा हूं। पढ़ना, लिखना और नई जानकारियां जुटाना मेरे लिए एक सुखद यात्रा के समान है।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire
