The Kerala Story पर रोक लगाने की याचिका SC से खारिज, दिए ये निर्देश

सुप्रीम कोर्ट ने द केरल स्टोरी फिल्म की रिलीज रोकने की मांग वाली याचिका खारिज की।
The Kerala Story Controversy: द केरल स्टोरी फिल्म (The Kerala Story Movie) ट्रेलर रिलीज के बाद से ही विवादों में घिरी हुई है। फिल्म महिलाओं के जबरन धर्मांतरण पर प्रकाश डालती है। इसे लेकर चल रहे विरोध के बीच फिल्म की सिनेमाघरों और ओटीटी प्लेटफार्मों में रिलीज पर रोक लगाने की याचिका सुप्रीम कोर्ट पहुंची। कोर्ट ने फिल्म से जुड़े मामले पर विचार करने से मना कर दिया और मामले में केरल हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का आदेश दिया है। चलिए जान लेते हैं कि इस फिल्म पर विवाद किस वजह से खड़ा हुआ है।
बता दें कि केरल की सत्तासीन लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट-कांग्रेस ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की थी, जिसपर कोर्ट ने तत्काल सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। जस्टिस केएम जोसेफ और जस्टिस बीवी नागरत्ना की पीठ ने टिप्पणी करते हुए कहा कि फिल्म की रिलीज को चुनौती देना कोई सही उपाय नहीं है। घृणा फैलाने वाले भाषणों की किस्में हैं। ऐसा नहीं होता कि कोई व्यक्ति मंच पर चढ़ जाता है और अनियंत्रित भाषण देना शुरू कर देता है। यदि आप फिल्म की रिलीज को चुनौती देना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको उचित मंज के जरिए से चुनौती देनी चाहिए।
Supreme Court refuses to entertain pleas seeking stay on the release of the movie ‘The Kerala Story’ in theatres and OTT platforms and allows them to approach the Kerala High Court. pic.twitter.com/2hNwbHa19L
बोर्ड से मिल चुका फिल्म को सर्टिफिकेट
गौर करने की बात है कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने द केरल स्टोरी को 10 कट के साथ ए सर्टिफिकेट को मंजूरी दे दी है। वहीं, द केरल स्टोरी को लेकर विवाद (The Kerala Story Controversy) खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से लेकर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी इस फिल्म को लेकर नाराजगी जाहिर की है।
फिल्म में किया गया ये दावा
सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) के निर्देशन और विपुल अमृतलाल शाह (Vipul Amritlal Shah) की निर्मित ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म 5 मई को रिलीज होने के लिए तैयार है। इसमें अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इडनानी अहम रोल की भूमिका में हैं। दरअसल, फिल्म कथित तौर पर ऐसा दावा करती है कि केरल में करीब 32,000 महिलाओं का जबरन धर्म बदला गया था और उन्होंने इस्लाम कबूला था। इस फिल्म में किए गए दावे को गलत बताते हुए हाल ही में शशि थरूर ने भी एक ट्वीट किया था।
कांग्रेस नेता ने दावे का किया खंडन
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने फिल्म को लेकर ट्वीट में कहा कि कोई भी अगर साबित कर सके कि केरल में 32,000 महिलाओं को कथित रूप से इस्लाम में परिवर्तित होने के लिए मजबूर किया गया था, तो वो 1 करोड़ रुपये का इनाम ले जा सकता है।
फिल्म निर्माता ने दिया ये बयान
वहीं, फिल्म के निर्देशक सुदितो सेन और निर्माता विपुल अमृतलाल शाह का भी बयान सामने आया है। उनका कहना है कि ‘द केरल स्टोरी’ सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म है। रिपोर्ट के मुताबिक, शाह ने कहा कि हमने 32,000 की संख्या के बारे में फिल्म में जरूर कहा है और इस पर हम अभी भी पूरी तरह से कायम हैं।
दरअसल, फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के बाद ही सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी। इसमें ट्रेलर में प्रयोग की गई गई अभद्र भाषा और ऑडियो विजुअल के आधार पर फिल्म की रिलीज को रोकने की मांग की गई थी। हालांकि, यह याचिका खारिज की जा चुकी है।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire