Shehnaaz Gill के लिए सकारात्मक रहना बेहद जरूरी, एक्ट्रेस ने बताई वजह

Deprecated: Automatic conversion of false to array is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/traffic-goliath-pro/includes/autolinks_tags.php on line 122
एक्ट्रेस शहनाज गिल।
Shehnaaz Gill: एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) पंजाब की कटरीना कैफ के नाम से भी जानी जाती हैं। बिग बॉस से पहले शहनाज पंजाबी गानों में काम किया करती थी। सलमान के शो से उन्हें लोगों के बीच पहचान और सिद्धार्थ शुक्ला का प्यार मिला। 2021 में उनके ब्वॉयफ्रेंड सिद्धार्थ का निधन हो गया, जिसके बाद एक्ट्रेस टूट गई थीं। बावजूद इसके एक्ट्रेस हमेशा सकारात्मकता का परिचय देती हैं। शहनाज ने लेटेस्ट इंटरव्यू में खुद अपने पॉजिटिव एटीट्यूड का राज बताया है।
शहनाज गिल बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं। इन दिनों वह किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) फिल्म की सफलता को एंजॉय कर रही हैं। लेकिन, शहनाज ने अपनी लाइफ में काफी मुश्किलों का सामना किया है। एक्ट्रेस ने अपनी लाइफ की समस्याओं का जिस तरीके से सामना किया है, वह प्रशंसकों के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं। अक्सर शहनाज से हर कोई सवाल करता है कि आखिर वह इतना कुछ होने के बाद भी सकारात्मक कैसे रहती हैं।
Also Read: फिल्म मिलने से पहले शहनाज ने सलमान खान का नंबर किया था ब्लॉक, जानें वजह
शहनाज के सकारात्मक रहने का राज
एएनआई को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा कि मेरे लिए सकारात्मक रहना काफी जरूरी है। अगर मैं सकारात्मक नहीं रहूंगी तो बर्बाद भी हो सकती हूं। मैं इतनी भावुक हूं कि किसी चीज के बारे में ज्यादा सोचने से टूट सकती हूं। ऐसे में मेरे लिए खुद को सकारात्मक रखना बेहद आवश्यक है। मेरे लिए ही नहीं, सभी के लिए जिंदगी में सकारात्मक रहना जरूरी होता है।
Also Read: राघव जुयाल ने शहनाज गिल को बताया भयंकर, सलमान खान ने ऐसे ली चुटकी
शहनाज गिल का वर्कफ्रंट
शहनाज गिल के वर्कफ्रंट को लेकर बात करें तो उन्होंने सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। इस फिल्म में एक्ट्रेस की एक्टिंग की फैंस ने सराहना की, लेकिन मूवी क्रिटिक्स ने फिल्म में उनके रोल पर सवाल भी खड़े किए थे। अब आगामी दिनों में शहनाज, रिया कपूर के पति करम बुलानी की निर्देशित फिल्म में नजर आएंगी।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire