Kidney खराब होने पर बॉडी देती है Warning Sign, इन बातों को न करें अनदेखा

Deprecated: Automatic conversion of false to array is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/traffic-goliath-pro/includes/autolinks_tags.php on line 122
किडनी खराब होने पर दिखने वाले संकेत।
Body Gives You Warning Signs of Kidney Problem: हमारे शरीर को स्वस्थ रखने में हमारी किडनी (Kidney) का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान होता है। इंसान किडनी के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकता है। वैसे तो, इंसान के शरीर में 2 किडनी होती हैं, जिसमें से एक को डोनेट करने से शरीर पर कोई खास फर्क नहीं पड़ता है। वहीं, अगर किसी इंसान की किडनी पूरी तरह से खराब हो जाए तो वह जीवित भी नहीं रह सकता है। किडनी खून को साफ करने और शरीर से कई तरह के टॉक्सिन को बाहर करने का काम करती है। किडनी ब्लड से जहरीले पदार्थों को निकालकर, उन्हें छानकर पेशाब के रास्ते बाहर निकालने का काम करती है। ऐसे में किडनी का स्वस्थ होना बेहद जरूरी होता है। अगर किसी व्यक्ति की किडनी में कोई समस्या होती भी है, तो बॉडी कई तरह के वार्निंग साइन देती है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इन संकेतों के बारे में ही बताएंगे।
किडनी खराब होने पर शरीर में दिखते हैं ये वार्निंग साइन:-
– थकान महसूस होना: अगर आप पूरे दिन थका-थका सा महसूस करते हैं, तो यह किडनी में आ रही किसी समस्या का संकेत हो सकता है। इस वार्निंग साइन का मतलब है कि अगर किडनी टॉक्सिन को बाहर निकलने में किसी परेशानी का सामना कर रही है। इसका साफ और सीधा सा मतलब है कि यह टॉक्सिन आपके सेल्स में जमा होने लगे हैं, जिसकी वजह से आप थका हुआ महसूस कर रहे हैं। ब्लड में टॉक्सिन बढ़ने से मसल्स और ब्रेन तक पार्यप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं पहुंचती है। बता दें कि कभी-कभी आपकी थकान की समस्या अन्य किसी बीमारी का भी संकेत हो सकती है।
– स्किन में खुजली महसूस होना: अगर आपकी स्किन पर खुजली की समस्या बनी रहती है, तो यह किडनी में समस्या का संकेत भी हो सकता है। जब किडनी में टॉक्सिन मैटेरियल बढ़ जाते हैं, तो यह स्किन के नीचे दबने लगते हैं। यही कारण है कि आपकी स्किन में ज्यादा खुजली, सूखापन और दुर्गंध जैसी समस्या होने लगती है।
– हाथ-पैर में सूजन आना: जब हमारी किडनी एक्स्ट्रा टॉक्सिन्स को बाहर नहीं निकाल पाती है, तो हाथ पैर और शरीर के अन्य भागों में सूजन आने लगती है।
– भूख और नींद में कमी: जब किडनी सही से काम नहीं करती है, तो खून साफ नहीं हो पाता है। इस वजह से मतली, उल्टी जैसी समस्याएं हो सकती हैं और भूख भी कम लगती है। इसके साथ ही किडनी (Kidney) के खराब होने का सीधा संबंध पर्याप्त नींद ना लेने से होता है। स्लीप एपीनिया (Sleep apnea) के कारण किडनी फेलियर की समस्या भी हो सकती है।
Also Read: क्या Kidney Donation से आपके शरीर में आते हैं बदलाव, जानें अहम बातें
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire