June 4, 2023

करोड़ो में लेते फीस, फिर भी किराए के घर में रहते बॉलीवुड के ये सितारे

wp-header-logo-172.png

दीपिका पादुकोण, कटरीना कैफ और माधुरी दीक्षित।
Bollywood Celebs Live on Rent: बॉलीवुड के ज्यादातर सेलेब्स (Bollywood Celebs) एक फिल्म के लिए करोड़ों फीस चार्ज करते हैं। बिग सेलेब्स की फीस की वजह से मूवी का बजट भी काफी ज्यादा रखा जाता है। शायद आपको जानकर हैरानी होगी कि करोड़ों रुपये फीस लेने के बाद भी बी टाउन के कुछ सेलेब्स किराए के घर में रहते हैं। शादी के बाद दीपिका और रणवीर (Deepika and Ranveer) अपने पसंदीदा घर में किराए पर रहते हैं। वहीं, विक्की कौशल और कटरीना कैफ (Vicky Kaushal and katrina kaif) भी एक भव्य अपार्टमेंट में रेंट पर रहते हैं। हालांकि, सितारे अपने किराए के घर के लिए लाखों रुपये प्रति माह चुकाते हैं।
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह
दीपिका-रणवीर को बॉलीवुड के क्यूट कपल की लिस्ट में शामिल किया जाता है। दोनों अपनी लग्जरी लाइफ के लिए दिल खोलकर पैसें भी खर्च करते हैं, लेकिन आपको नहीं पता होगा कि रणवीर अपनी पत्नी के साथ किराए के घर में रहते हैं। इसके लिए वो 7.25 लाख रुपये हर महीने चुकाते हैं।
A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone)
कटरीना कैफ और विक्की कौशल
कटरीना कैफ और विक्की कौशल (Katrina Kaif and Vicky Kaushal) फैंस के बीच हमेशा अपने लाइफस्टाइल की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। कटरीना-विक्की भी किराए के घर में रहते हैं। दोनों जुहू राजमहल के 8वें फ्लोर पर किराए पर रहते हैं। इस अपार्टमेंट के लिए कपल को 8 लाख रुपये हर महीने रेंट देना पड़ता है।
A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)
माधुरी दीक्षित

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) भी बीते लंबे समय से किराए के मकान में रह रही हैं। बता दें कि बी टाउन की चर्चित अभिनेत्री माधुरी वर्ली में रेंट के घर में रहती हैं। इस घर में वह लंबे समय से रह रही हैं और इसके लिए उन्हें 12.5 लाख रुपये प्रति महीने चुकाने पड़ते हैं।
A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene)
ऋतिक रोशन

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के पिता एक्टर और डायरेक्ट भी है, लेकिन इसके बाद भी एक्टर आज तक किराए के घर में ही रहते हैं। दरअसल, ऋतिक जुहू में जिस अपार्टमेंट में रहते हैं, उसके लिए हर महीने लाखों रुपये देते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋतिक इस घर के लिए 8.25 लाख रुपये रेंट देते हैं।
A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan)
कृति सेनन

एक्ट्रेस कृति सेनन (kriti sanon) भी मुंबई में किराए के घर में ही रहती हैं। रिपोर्ट की मानें तो कृति अमिताभ बच्चन के अंधेरी में बने डुप्लेक्स फ्लेट में रहती हैं। एक्ट्रेस को इसके लिए हर महीने 10 लाख रुपये की कीमत चुकानी पड़ती है।
A post shared by Kriti (@kritisanon)

© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source