June 4, 2023

जीत की खुशी से RCB के खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम में मनाया जश्न, फाफ ने गाने पर विराट ने मटकाई कमर

wp-header-logo-155.png

आरसीबी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से टीम का एक वीडियो शेयर किया है।

IPL 2023: आईपीएल 2023 में पांचवां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच 2 अप्रैल को खेला गया। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए इस मैच में आरसीबी ने मुंबई खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज की। रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस ने पहले खेलते हुए सात विकेट पर 171 रन बनाए। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 172 रनों के लक्ष्य को 2 विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया। आरसीबी को मैच जीताने में विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने अहम भूमिका निभाई थी। वहीं जीत के बाद पूरी टीम ने ड्रेसिंग रूम में जश्न मनाया साथ ही सभी खिलाड़ियों ने जीत को लेकर अपने अनुभव भी साझा किए।
धमाकेदार जीत के बाद जीत आरसीबी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से टीम का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में सभी खिलाड़ी ड्रेसिंग के रूप में खास अंदाज में पहली जीत का जश्न मनाते नजर आ रहे हैं। ड्रेसिंग रूम में फाफ ने एक गाना तैयार किया, जिसमें वह खिलाड़ियों को समझा रहे हैं कि उन्हें कैसे सपोर्ट करना है। वहीं विराट के बीच उनकी खास जोड़ी देखने को मिली। फाफ के गाने पर डांस करते नजर आए विराट। मैक्सवेल ने टेबल बॉटल बजाते हुए धुन सेट कर दी। गाने के अंत में ड्रेसिंग रूम आरसीबी, आरसीबी, आरसीबी के नारों से गूंज उठा। टीम के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
RCB v MI: Dressing Room Victory Celebration

Captain Faf leads from the front off the field as well, as the team prepares to bring finesse into the team song. Here’s more from last night’s win against MI.#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2023 pic.twitter.com/h8JnkaIn97
दूसरा मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होगा

इसके साथ ही आरसीबी जीत के साथ 2 अंकों के साथ प्वॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर है। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का अगला मैच गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां कोलकाता की नजर सीजन की पहली जीत पर होगी। वहीं, आरसीबी अपनी जीत के क्रम को बरकरार रखना चाहेगी।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source