Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/latest-posts-block-lite/src/fonts.php on line 50

Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/magic-content-box-lite/src/fonts.php on line 50
March 31, 2023

PM Kisan Yojana: लाभुक होते हुए भी नहीं मिली सम्मान निधि की 13वीं किस्त, जानिए कहां करनी है शिकायत

wp-header-logo-145.png

PM Kisan Yojana: अधिकांश किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त आ चुकी है. होली के करीब दो सप्ताह पहले ही पीएम मोदी ने किसानों को रकम दे दी. लेकिन कुछ किसान ऐसे हैं जो लाभुक तो हैं लेकिन उनके खाते में योजना की रकम नहीं आ पाई है. ऐसे में अगर आप भी लाभुक हैं लेकिन आपके खाते में 2000 रुपये नहीं आये है तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.

रकम नहीं आने से बढ़ी चिंता: केंद्र सरकार की पीएम किसान योजना के तरह 13वीं किस्त के तहत 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 16400 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर कर दी गई है. लेकिन कुछ किसान ऐसे हैं जिनके खाते में पैसे नहीं पहुंचे हैं. जिसके कारण उनकी चिंता बढ़ गई है. उन्हें लग रहा है कि उनके खाते में अब योजना की रकम आएगी या नहीं. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि खाते में रकम नहीं पहुंची है तो कहां कर सकते हैं शिकायत.

यहां कर सकते हैं संपर्क: अगर पीएम किसान योजना को लेकर आपकी कोई समस्या है तो आप किसान हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं. पीएम किसान योजना से जुड़ी किसी भी जानकारी पाने या समस्या के समाधान के लिए सरकार ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. जहां कॉल कर आप अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं. इसके अलावा आप ईमेल के जरिए भी अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं. आप हेल्पलाइन नंबर 155261 या फिर 1800 115526 या 011-2338 1092 पर संपर्क कर सकते हैं. ये सभी नंबर टोल फ्री हैं. इसके अलावा आप pmkisan-ict@gov.in पर ईमेल कर भी अपनी शिकायत दर्ज कर सकती है.

इस तरह सूची में देखें अपना नाम: अगर आप लाभार्थियों की सूची में अपना नाम देखना चाहते हैं तो बड़ी आसानी से घर बैठे सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं. सबसे पहले पीएम किसान आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर क्लिक करें. वेबसाइट पर दिए गए Farmers Corner पर क्लिक करें. इसके बाद Beneficiary Status ऑप्शन पर क्लिक कर दें. यहां जो पेज खुलेगा इसपर लाभार्थी को अपना आधार नंबर, बैंक खाता या मोबाइल नंबर में से एक का विकल्प का चुनाव करना है. जो जानकारी मांगी जा रही है उसे भर दें.
फिर गेट डाटा पर क्लिक कर दें. क्लिक करते ही आपका स्टेटस सामने आ जाएगा.

source