Knowledge News : फेविकोल और ग्लू अपनी बोतल में क्यों नहीं चिपकता, जानिए क्या है इसका कारण

Fact About Glue : बचपन से लेकर अभी तक कई बार आपने अपनी नोटबुक को चिपकाने के लिए, कोई क्राफ्ट बनाने के लिए ग्लू या फिर फेविकोल का इस्तेमाल तो जरूर किया होगा। इसके साथ ही आपने बहुत से ऐसे ऐड भी देखे होंगे, जिनमें इनको लेकर यह दावा किया जाता है कि इनका ग्लू न तो सूखता है और न ही इसका असर कम होता है। इसके अलावा भी ऐसे बहुत से काम हैं, जो ग्लू से किए जाते हैं, जैसे फर्नीचर आदि बनाने में। क्या आपने कभी यह सोचा है कि आसानी से चिपकने वाली और मजबूत जोड़ देने वाली ग्लू अपनी ही बोतल में क्यों नहीं चिपकती। इसके पीछे एक रासायनिक अभिक्रिया है, चलिए हम आपको बताते हैं।
ग्लू क्या होता है
सबसे पहले तो हम थोड़ा सा ग्लू के बारे में जान लेते हैं। दरअसल ग्लू को केमिकल्स से बनाया जाता है, जिसे पॉलीमर्स कहते हैं। यह पॉलीमर्स लंबे स्ट्रैंड वाले होते हैं, जो चिपचिपे होते हैं या फिर खिंचने वाले होते हैं। ग्लू बनाने के लिए चिपचिपे और फैलने वाले पॉलीमर का सही आंकलन करके ऐसा पॉलीमर खोजा जाता है, जो खिंचने में भी अच्छा हो और साथ ही चिपचिपा भी हो।
काम कैसे करता है ग्लू
फेविकोल एक सफेद ग्लू है, उसमें भी पानी होता है, जो सॉल्वेंट की तरह काम करता है। ये पानी ही ग्लू को सूखने नहीं देता और उसे लिक्विड फॉर्म में सही से बनाए रखता है। जब हम ग्लू का इस्तेमाल करते हैं, तो उसको बोतल से बाहर निकालते हैं। ऐसे में ग्लू का पानी कुछ देर में ही सुख जाता है और उसके बाद पॉलिमर चीजों को चिपका देता है। इसके अलावा फेविक्विक जैसे ग्लू में पानी नहीं होता, न ही ये पॉलीमर से बनाए जाते हैं। ये एक साइनोएक्रिलेट नाम के केमिकल से बने होते हैं। यह केमिकल चीजों को तब चिपकाता है, जब हवा में मौजूद पानी के संपर्क में आता है।
इसलिए अपनी बोतल में नहीं चिपकता ग्लू
अब सवाल यह होता है कि ग्लू अपनी बोतल में क्यों नहीं चिपकता। हमने आपको बताया कि ग्लू में पानी मिला होता है और सूखने पर ही यह चिपकता है। ऐसे में आपने देखा होगा कि सफेद ग्लू जैसे फेविकोल आदि की बोतल सील बंद होती हैं, जिससे उनके अंदर हवा न जाए और पानी सूख न पाए। परन्तु वहीं अगर आप इसकी बोतल कुछ समय के लिए खुला छोड़ देते हैं, तो यह बोतल में भी चिपक जाएगा। वहीं, फेविक्विक जैसे ग्लू को पानी से बचा कर रखना पड़ता है। इन्हें जिस बोतल में रखा जाता है, उसमें पानी का एक कण भी नहीं होता है। अगर उसे खुला छोड़ दिया तो भी ये वातावरण में मौजूद पानी से मिलकर सूख जाएगा और अंदर चिपक जाएगा।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire