March 28, 2023

Aaj Ka Rashifal, 4 मार्च 2023: मेष से लेकर मीन राशिवालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, जानें दैनिक राशिफल

wp-header-logo-165.png

Shaurya Punj
मेष दैनिक राशिफल
अपने साथी के साथ कही बाहर जाने का भी प्लान बनेगा.आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे. वरिष्ठ जन सहायता करेंगे.
वृष दैनिक राशिफल
स्वास्थ्य का ध्यान रखें. रोजगार बढ़ेगा. सतर्कता से कार्य करें. संतान के व्यवहार से सामाजिक प्रतिष्ठा में कमी आ सकती है.
मिथुन दैनिक राशिफल
बाहर के खाने से पेट की कोई समस्या हो सकती है, इसलिये तला फुला खाने से भी बचे.रुका हुआ धन मिल सकता है. निवेश शुभ रहेगा.
कर्क दैनिक राशिफल
पार्टनर के साथ आपके संबंध और मधुर बनेंगे तथा आप उनके लिए कुछ नया करने का प्रयास करेंगे.अप्रत्याशित खर्च होंगे. तनाव रहेगा. दूसरों के झगड़ों में न पड़ें.
सिंह दैनिक राशिफल
यात्रा मनोरंजक रहेगी. निवेश शुभ रहेगा. बाहरी सहायता से काम होंगे. ईश्वर में रुचि बढ़ेगी. कामकाज की अनुकूलता रहेगी.
कन्या दैनिक राशिफल
घर में मेहमान आ सकते है लेकिन किसी बात को लेकर चिंता सताती रहेगी.संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं. उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. प्रसन्नता बनी रहेगी.
तुला दैनिक राशिफल
माँ के स्वास्थ्य का ध्यान रखे क्योंकि उनकी तबियत अचानक से बिगड़ सकती है. व्यापार में उन्नति संभव है.चोट व रोग से बचें. जल्दबाजी से हानि होगी. दूसरों पर विश्वास हानि देगा. कार्य में बाधा होगी.
वृश्चिक दैनिक राशिफल
माँ के स्वास्थ्य का ध्यान रखे क्योंकि उनकी तबियत अचानक से बिगड़ सकती है. व्यापार में उन्नति संभव है.घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी. वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है.
धनु दैनिक राशिफल
आज के दिन संयम व धैर्य के साथ काम करेंगे तो बेहतर रहेगा.घर-बाहर पूछ-परख रहेगी. कार्य पूर्ण होंगे. आय बढ़ेगी. मनोरंजक यात्रा होगी.
मकर दैनिक राशिफल
किसी ऐसी जगह जाने का प्लान बन सकता है जहाँ आप पहले कभी नहीं गए हो.पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा. बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे. प्रसन्नता रहेगी.
कुंभ दैनिक राशिफल
किसी से गिफ्ट भी मिल सकता है.पुराने मित्र व संबंधी मिलेंगे. अच्‍छी खबर मिलेगी. प्रसन्नता रहेगी. जोखिम न लें. लाभ होगा.
मीन दैनिक राशिफल
शोक समाचार मिल सकता है. काम में मन नहीं लगेगा. विवाद से बचें. मेहनत अधिक होगी. आवास संबंधी समस्या हल होगी.

source