भरतपुर: गांव धाटमीका के दो भाई को जिंदा जलाने की घटना की निष्पक्ष न्यायिक जांच की मांग

बीकानेर। मुस्लिम महासभा ने अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए.एच. गोरी के माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन देकर भरतपुर के घाटमिका (मेवात) दो भाईयों के परिवार को पैकेज व सरकारी नौकरी मांग की।
पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद ने इस प्रकरण की सत्ता व प्रशासन सीबीआई से जांच करवाए या हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज से अविलम्ब जांच कराने एवं मुलजिमों को शीघ्र गिरफ्तार करने बात कही।
आज के ज्ञापन में बीकानेर शहर के पूर्व यूआईटी चेयरमैन हाजी मकसूद अहमद, मोहम्मद शरीफ समेजा, महबूब अली कोहरी, मनफूल खां मांगलिया,मेईनू द्दीन कोहरी, पार्षद शहजाद भुट्टा, अब्दुल रहमान लोदरा, अब्दुल वाहिद, कमरूद्दीन गुजर, अनवर अजमेरी, पूर्व सरपंच सलीम रिडमलसर, कामरेड अब्दुल रहमान कोहरी,पीर अमीन शाह, हैदर अली मिर्जा, इस्माइल खिलजी आदि लोग उपस्थित रहे ।
राजस्थान विधानसभा चुनावों में किस पार्टी की बनेगी सरकार ?
View Results
Enter your email address below to subscribe to our newsletter