March 23, 2023

आज का तुला राशिफल 4 मार्च: किसी शुभ कार्य में ही धन खर्च होने की भी संभावना हैं

wp-header-logo-182.png

तुला- वाहन, मशीनरी व अग्नि आदि के प्रयोग से हानि की आशंका है, सावधानी रखें. दूसरों के झगड़ों में हस्तक्षेप न करें. आवश्यक वस्तु समय पर नहीं मिलने से क्षोभ होगा. फालतू की बातों पर ध्यान न दें. शाम के बाद आपके लिए शुभ हैं और किसी शुभ कार्य में ही धन खर्च होने की भी संभावना हैं. किसी के साथ द्वेष हो सकता हैं लेकिन वह कुछ समय के लिए ही रहेगा.

लकी नंबर 6

लकी कलर हरा

ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन

source