March 27, 2023

Sapna Choudhary: विवादों के घेरे में आया सपना चौधरी का परिवार, भाभी ने लगाए दहेज लेने से लेकर शोषण के गंभीर आरोप

wp-header-logo-87.png

सपना चौधरी 
Sapna Choudhary Dowry Case: हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। बिग बॉस 11 की एक्स कंटेस्टेंट सपना अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। इस बार एक्ट्रेस का परिवार भी विवादों के घेरे में आ गया है। जानकारी सामने आई है कि सपना समेत उनके भाई और मां के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का आरोप लगा है। यह शिकायत उनकी भाभी ने पलवल के महिला थाने में दी है। सपना चौधरी के भाई करण और मां नीलम के खिलाफ पलवल में दहेज और मारपीट सहित कई गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज करवाया गया है।

सपना चौधरी की भाभी ने पुलिस को जानकारी दी कि उनकी शादी साल 2018 में दिल्ली के नजफगढ़ निवासी करण के साथ हुई थी। शिकायतकर्ता ने ऐसा दावा भी किया है कि उनके परिवार ने शादी में 42 तोला सोना दिया था और दिल्ली के जिस होटल में शादी की थी, उसका किराया 42 लाख रुपये था। अपनी शिकायत में पीड़िता ने दावा किया कि उसके पति ने उनके साथ अप्राकृतिक यौन शोषण किया। वहीं, सपना की मां पर दहेज मांगने और घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है। फिलहाल तक सपना के परिवार ने सामने आई जानकारी पर अपनी कोई प्रतिक्रिया शेयर नहीं की है।
क्या है पूरा मामला
सपना चौधरी समेत उनकी मां और भाई पर फरीदाबाद के पलवल में दहेज की मांग, मारपीट और कुछ गंभीर आरोपों के तहत मामला दर्ज हुआ है। बताया जा रहा है कि सपना के भाई करण की पत्नी ने उनके परिवार पर आरोप लगाए हैं। ऐसी भी जानकारी सामने आई है कि सपना के परिवार की ओर से क्रेटा कार की मांग दहेज में की गई थी। जब कार नहीं मिली तो पीड़िता के साथ मारपीट की गई। केस दर्ज होने के बाद से ही पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। फिलहाल तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source