तिलक नहीं लगवाने पर उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज पर उठे सवाल, लोग बोले- अपने धर्म के प्रति कट्टर हैं…

Indian cricket team:भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक (Mohammad Siraj and Umran Malik) इस बार अपनी गेंदबाजी से नहीं बल्कि दूसरी वजहों से चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि टीम इंडिया के स्वागत के लिए सभी खिलाड़ियों को तिलक लगाया जा रहा है। सिराज और उमरान मलिक ने तिलक नहीं लगाया (Siraj and Umran not apply Tilak)। अब इसे लेकर दोनों को ट्रोल किया जा रहा है। सवाल उठ रहे हैं कि खेल में इस मुकाम तक पहुंचने के बाद भी ये खिलाड़ी अपने धर्म को लेकर कितने कट्टर हैं।
इन लोगों ने भी किया तिलक लगवाने से मना
दरअसल, इस वीडियो में दोनों खिलाड़ी जब होटल में दाखिल होते हैं, तो उनका स्वागत करने के लिए खड़ी महिला स्टाफ को तिलक लगाने से मना (refuse to apply Tilak) कर देते हैं। हालांकि वीडियो में देखा जा सकता है कि मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक के अलावा विक्रम राठौड़ ने भी तिलक नहीं लगवाया। कुछ अन्य लोगों ने भी तिलक नहीं लगवाया। अब इसे लेकर सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई है। ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। एक पक्ष का कहना है कि कुल 11 लोग दरवाजे से निकले, जिनमें से 7 ने तिलक लगाया और 4 ने नहीं लगाया, लेकिन लोगों ने सिराज और उमरान (Siraj and Umran) को ही देखा। वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि ये दोनों अपने धर्म को लेकर कितने कट्टर हैं। वहीं, कुछ लोगों का यह भी मानना है कि इन खिलाड़ियों ने भारतीय टीम में होते हुए भी भारतीय संस्कृति और परंपराओं (Indian culture and traditions) का अपमान किया है।
सिराज और उमरान ने तिलक नहीं लगवाया।
कुल 11 लोग दरवाजे से निकले उनमें से 7 ने तिलक लगवाया और 4 ने नहीं। सिराज, उमरान, विक्रम राठौर और एक सपोर्ट स्टाफ ने नहीं लगवाया। मगर भक्तों को दिखाई सिर्फ़ सिराज और उमरान ही दिए।
“मोहम्मद सिराज” pic.twitter.com/88M2FJ8dqN
मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक ने स्वागत में माथे पर टीका नहीं लगवाया। वह पाकिस्तान नही हिंदुस्थानी टीम के खिलाडी हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर बनने के बाद भी वह अपने धर्म के प्रति कट्टर हैं। #Jago
pic.twitter.com/1sYHVlTJl1
ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं सिराज
इसके अलावा आपको बता दें कि न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ सीरीज के बाद अब भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसके लिए खिलाड़ी तैयारियों में जुटे हुए हैं। हालांकि इस सीरीज के लिए मोहम्मद सिराज टीम इंडिया के लिए खेलेंगे लेकिन उमरान मलिक (Umran Malik) इसमें शामिल नहीं हैं।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire