Top Share of the Day: ग्लोबल मजबूत संकेतों के बीच आज फिर से भारतीय शेयर बाजार की शुरूआत अच्छी हो सकती है. गिफ्ट निफ्टी करीब 50 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है. वहीं, अन्य एशियाई बाजारों में भी हैंग सेंग, एसएंडपी/एएसएक्स 200 और कोस्पी सूचकांकों में 1 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई है. निवेशक यह शर्त लगा रहे हैं कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने 2023 के लिए दरें बढ़ा दी हैं. जैसे ही यूएस 10-वर्षीय बॉन्ड यील्ड घटकर 4.67 प्रतिशत पर आ गई, अमेरिकी सूचकांक रातोंरात 1.7-1.9 प्रतिशत बढ़ गए. वहीं, आज टाइटन, ज़ोमैटो, जेएसडब्ल्यू इंफ्रा, एमआरएफ, एस्कॉर्ट्स कुबोटा, भारत डायनेमिक्स, इंडिगो पेंट्स, शिपिंग कॉर्प और एमएसटीसी समेत कई कंपनियों के दूसरे तिमाही के नतीजे आने वाले हैं. ऐसे में बाजार में आज भरपूर एक्शन दिखने की संभावना है.
