Rajasthan BJP Candidate List: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के भारतीय जनता पार्टी ने बृहस्पतिवार (2 नवंबर) अपनी चौथी लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में बीजेपी ने भरतपुर जिले की बयाना- रूपवास विधानसभा सीट के लिए भी उम्मीदवार एलान कर दिया है. बीजेपी ने बयाना- रूपवास सीट पर बच्चू बंसीवाल को पार्टी प्रत्याशी बनाया है. बच्चू बंसीवाल साल 2013 में बीजेपी से विधायक रह चुके हैं. कांग्रेस ने साल 2018 में चुनाव जीत कर विधायक बने अमर सिंह को फिर से टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है.
इस बार बयाना विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होने उम्मीद जताई जा रही है. भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ऋषि बंसल की धर्मपत्नी ऋृतु बनावत पहले दो बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुकी है. ऋृतु बनावत साल 2013 में निर्दलीय और साल 2018 विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन दोनों बार वह चुनाव हार गई थी. अब ऋतू बनावत बीजेपी से बगावत कर चुकी हैं और इस बार भी वह यहां से चुनाव लड़ेंगी. यही वजह है कि बयाना सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले के कयास लगाए जा रहे हैं.
गुर्जर मतदाताओं की भूमिका निर्णायक
भरतपुर जिले की बयाना- रूपवास विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. बयाना विधानसभा सीट पर सबसे अधिक 60 हजार गुर्जर मतदाता हैं. उसके बाद एससी वोटर आते है, जिनकी आबादी लगभग 45 हजार है. वर्तमान में बयाना- रूपवास विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के आरक्षित है. इस सीट पर गुर्जर समुदाय की भूमिका सियासी समीकरण को बनाने बिगाड़ने अहम भूमिका अदा करती है.
ऋतू बनावत बीजेपी के लिए बन सकती हैं रोड़ा
बयाना विधानसभा सीट को बीजेपी का गढ़ माना जाता है. इस सीट पर साल 2003 से 2013 तक लगातार बीजेपी के प्रत्याशी जीतते रहे हैं. हालांकि साल 2018 के विधानसभा चुनाव में सचिन पायलट ने गुर्जर समुदाय को कांग्रेस की तरफ मोड़ दिया. पिछले विधानसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस प्रत्याशी रहे अमर सिंह जाटव जीतकर राजस्थान विधानसभा पहुंचने में कामयाब रहे. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी ऋतू बनावत को हराया था. इस बार ऋतू बनावत निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में चुनाव लड़ती हैं तो बीजेपी के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: मेवाड़-वागड़ क्षेत्र में बीजेपी ने उतारे पांच प्रत्याशी, इन बागी नेताओं को भी दिया टिकट