Motivational Quotes: हालात कभी आसान नहीं होतीं, उनको आसान बनाना पड़ता है. कठिन परिस्थिति के आगे टूट जाना इंसान की फितरत नहीं है. हम वो इंसान हैं जिसे धरती का सबसे समझदार जीव कहा गया है. इसलिए अगर समस्या है तो उनका समाधान ही हमारे ही पास है,
बस जरुरत है तो शांत दिमाग से सोचने की. खुद पर भरोसा है तो आप यक़ीनन अपने आपको हर कठिन समस्या से निकालने में सक्षम होंगे. अगर भरोसा कहीं डगमगा रहा है तो इन मोटिवेशनल कोट्स पर गौर करें.
मंजिल न मिलने पर गम न करना,
जिंदगी के सबक हमें रास्तों से मिलते हैं,
मुकाम से नहीं.
गीता में स्पष्ट शब्दों में लिखा है,
निराश न होना,
कमजोर तेरा वक्त है तू नहीं.
न कोई गिनती होती है ,
न कोई तोल होता है ,
माँ बाप का केवल साथ ही अनमोल होता है.
कोशिश आखिरी सांस तक करनी चाहिए,
मंजिल मिले या तजुर्बा,
चीजें दोनों ही नायाब हैं.
जहां प्रश्न नहीं वहां जिज्ञासा नहीं
और जहां जिज्ञासा नहीं
वहां ज्ञान का उद्गम हो ही नहीं सकता.
न बनाओ अपने सफ़र को किसी किश्ती का मोहताज,
चलो इस शान से की तूफान भी रुक जाए.
जिंदगी की हर सुबह कुछ शर्ते लेकर आती है,
और जिंदगी की हर शाम कुछ,
तजुर्बे देकर जाती है.
वक्त दिखाई नहीं देता है,
पर बहुत कुछ दिखा जाता है.
तुझे वक्त के साथ चलना पड़ेगा,
जो बदलेगा रूट तो बदलना पड़ेगा.
तू बस वक्त से दोस्ती कर,
बाकी सब तुमसे दोस्ती करेंगे.
नाम और पहचान चाहे छोटी हो,
पर अपने दम पर होनी चाहिए.
तेरी मेहनत कल जरूर रंग लाएगी,
आज का की ये कड़ी मेहनत,
कल खुशियों की बारात लाएगी.
संघर्ष की रात भले ही लंबी और अंधेरी हो
लेकिन सफलता की प्रकाशित सुबह आती जरूर है.
परेशान रहने से समाधान नहीं मिलता
समाधान के लिए खुद को शांत करना पड़ता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.