हिमेश रेशमिया की अपकमिंग फिल्म का पोस्टर
Badass Ravikumar Teaser: बॉलीवुड में अपनी सिंगिंग की बदौलत जाने वाले मशहूर सिंगर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) के गानों का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोलता है। गायकी के अलावा हिमेश एक्टिंग में भी अपना लक अजमा चुके हैं। फिलहाल वह सोनी टीवी पर आने वाले सिंगिंग शो इंडियन आइडल (Indian Idol) में बतौर जज की भूमिका निभाते नजर आते हैं। इस बीच उन्होंने अपने फैंस को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, हिमेश की अपकमिंग फिल्म ‘BADASS रविकुमार’ का टीजर रिलीज किया जा चुका है।
फिल्मों में होगी हिमेश की वापसी
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर ट्रेंड एनालिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने हिमेश रेशमिया की आने वाली फिल्म का टीजर वीडियो शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- हिमेश रेशमिया अपनी अपकमिंग फिल्म ‘BADASS रविकुमार’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। तरण ने इस बात की भी जानकारी दी कि उनकी नई फिल्म में हिमेश रेशमिया बनाम 10 खलनायक है। बता दें कि यह फिल्म TheXpose फ्रेंचाइजी की अगली इंस्टॉलमेंट है, जिसका टाइटल ‘Badass RaviKumar’ है।
HIMESH RESHAMMIYA IS BACK… RETURNS TO THE BIG SCREEN WITH ‘BADASS RAVI KUMAR’… It’s #HimeshReshammiya versus 10 villains in his new movie: the next instalment in #TheXpose franchise… Titled #BadassRaviKumar… Check out the title announcement teaser: https://t.co/dZDymePBIM pic.twitter.com/3pr7gjANBN
टीजर में दिखा हिमेश का एक्शन अवतार
हिमेश रेशमिया की अपकमिंग फिल्म का टीजर देखने में बेहद दमदार नजर आ रहा है। ‘BADASS रविकुमार’ फिल्म का टीजर एक्शन के साथ ही मनोरंजन से भरपूर है। गब्बर फिल्म के डॉयलोग की तरह ही एक आवाज सुनाई देती है। इसमें सुना जा सकता है- 50 कोस दूर भी जब कोई अपनी हरामीगिरी दिखाता है तो उसके अंटर पंटर बोलते हैं कि सुधर जा वरना रविकुमार आ जाएगा। इसके अलावा भी हिमेश कुछ मजेदार डॉयलोग बोलते दिख रहे हैं। टीजर को देखने के बाद फैंस की उत्सुकता फिल्म को लेकर काफी ज्यादा बढ़ गई है। रिलीज के बाद से ही फिल्म का टीजर सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी कर रहा है।
A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh)
© Copyrights 2021. All rights reserved.
Powered By Hocalwire