Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/latest-posts-block-lite/src/fonts.php on line 50

Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/magic-content-box-lite/src/fonts.php on line 50
May 29, 2023

World Bank: भारतीय मूल के अजय बंगा होंगे वर्ल्ड बैंक के अगले प्रेसिडेंट, इस दिन संभालेंगे पद

wp-header-logo-150.png

Deprecated: Automatic conversion of false to array is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/traffic-goliath-pro/includes/autolinks_tags.php on line 122

World Bank New President: भारतीय मूल के अजय बंगा को वर्ल्ड बैंक के अगले प्रेसिडेंट के रूप में चुना गया है. सामने आयी जानकारी के मुताबिक वे 2 जून को इस पद की कमान संभालेंगे. वर्ल्ड बैंक ने आज अजय बंगा को नये प्रेसिडेंट के रूप में चुना है. अजय बंगा के 5 साल के कार्यकाल के लिए मंजूरी देने के लिए बोर्ड के वोटिंग के तुरंत बाद एक बयान प्रकाशित किया गया. इस बयान में बैंक ने लिखा था कि- विश्व बैंक ग्रुप बंगा के साथ काम करने के लिए तत्पर है. वे 2 जून को डेविड मालपास से यह भूमिका संभालेंगे.

कौन हैं अजय बंगा

अजय बंगा का पूरा नाम अजयपाल सिंह बंगा है. उनका जन्म 10 नवंबर 1959 को पुणे में हुआ था. बंगा ने अपनी शिक्षा सेंट स्टीफंस कॉलेज दिल्ली और आईआईएम अहमदाबाद से पूरी की है. अगर आप नहीं जानते तो बता दें उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1981 में नेस्ले के साथ की थी और इस समय वे जनरल अटलांटिक के उपाध्यक्ष के पद पर हैं. अजय बंगा मास्टरकार्ड के सीईओ और प्रेसिडेंट भी रह चुके हैं. साल 2020 में उन्हें इंटरनेशनल चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के प्रेसिडेंट के रूप में चुना गया था.

बाइडेन ने की थी तारीफ

अजय बंगा का जन्म भारत में हुआ था लेकिन, साल 2007 से वे अमेरिकी नागरिक हैं. बता दें साल 2016 में भारत सरकार ने उन्हें चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, पद्म श्री से सम्मानित किया था. 63 वर्षीय अजय बंगा को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने वर्ल्ड बैंक के अगले प्रेसिडेंट के रूप में नामांकित किया था. बाइडन ने कहा था कि बंगा इतिहास के इस महत्वपूर्ण क्षण में इस वैश्विक संस्था की अगुवाई करने के लिए सक्षम हैं. वर्ल्ड बैंक ने कहा कि निदेशक मंडल को बंगा के साथ मिलकर वर्ल्ड बैंक ग्रुप विकास प्रक्रिया पर काम करने का इंतजार है. अप्रैल में संपन्न बैठक में इस विकास प्रक्रिया पर सहमति बनी थी. इसके अलावा विकासशील देशों के समक्ष मौजूद मुश्किल विकास चुनौतियों से निपटने के प्रयासों पर भी मिलकर काम करना है. (भाषा इनपुट के साथ)

source