US में मिला दुनिया का सबसे छोटा Skin Cancer, जानें क्या है मेलेनोमा

Deprecated: Automatic conversion of false to array is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/traffic-goliath-pro/includes/autolinks_tags.php on line 122
मेलेनोमा स्किन कैंसर का घातक प्रकार है।
World Smallest Melanoma Skin Cancer: दुनियाभर में कैंसर से होने वाली मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। इस बीच अमेरिका (America) के डर्मेटोलॉजिस्ट (Dermatologists) ने दुनिया के सबसे छोटे स्किन कैंसर का पता लगाया है। इसका मेजरमेंट महज 0.65 मिमी है। इस बात का पता तब चला, जब एक महिला स्कीन केयर स्पेशलिस्ट के पास पहुंची थी। महिला ने बताया कि सालों से उनकी आंख के नीचे एक लाल रंग का धब्बा जैसा कुछ था, इसे लेकर वह बहुत ज्यादा परेशान थी। ऐसे में महिला के स्कीन की जांच करते हुए, स्किन विशेषज्ञ ने उनके दाहिने गाल पर एक धब्बा देखा। यह स्पॉट इतना छोटा था कि इसे आंखों से नहीं देखा जा सकता था।
ओरेगन हेल्थ एंड साइंस यूनिवर्सिटी (OHSU) के विशेषज्ञों ने जांच के बाद महिला में मेलेनोमा स्किन कैंसर (Skin Cancer) के सबसे घातक प्रकार की पुष्टि की है। महिला ने बताया, कोविड के दौरान मैंने अपने हेल्थ पर थोड़ा ज्यादा फोकस करना शुरू किया, मेरे बाथरूम में एक मेग्निफाइंग लेंस है। मैंने उससे देखा कि मेरी आंख के नीचे वाला स्पॉट और बड़ा होता जा रहा है। फिर मैंने इसकी जांच कराने का मन बना लिया।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल
OHSU की वेबसाइट के मुताबिक, महिला की आंख के नीचे पाए स्पॉट का साइज इतना छोटा है कि इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह दी गई है। बता दें कि इस कैंसर (Cancer) के स्पॉट की खोज जनवरी में की गई थी, लेकिन वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट 1 मई को दिया गया। ओएचएसयू के डर्मेटोलॉजी के प्रोफेसर ने कहा कि कैंसर की इस खोज का मतलब है कि मेलेनोमा (Melanoma) का फैलने से पहले इलाज किया जा सकता है। वेबसाइट में कहा गया है कि डॉक्टर और उनकी टीम ने माइक्रो स्कीन कैंसर की पहचान करने के लिए डर्मोस्कोपी (Dermoscopy) और रिफ्लेक्टिंग कन्फोकल माइक्रोस्कोपी (Confocal Reflection Microscopy ) का इस्तेमाल किया था।
जानिए क्या है मेलेनोमा और इसके लक्षण
मेलेनोमा (Melanoma) स्किन का सबसे खतरनाक कैंसर होता है। मेलेनिन (Melanin) बनाने वाली मेलेनोसाइट्स कोशिकाओं में खराबी या कोई परेशानी आ जाती है या वो असामान्य ढंग से विभाजित होने लगती है, तब ये कैंसर का रूप ले सकती है। बता दें कि मेलेनिन का काम त्वचा को रंग देने का होता है।
मेलेनोमा के ये लक्षण है:-
– शरीर पर ज्यादा तिल निकलना।
– तिल के साइज का बड़ा होना।
– तिल का रंग बदलना।
– तिल का टूटना या उसमें से खून बहना।
– सांस उखड़ना।
– हड्डियों में दर्द होना।
– सिरदर्द होना।
– सीजर की शुरुआत।
– कैंसर के दिमाग तक पहुंचने के बाद देखने में परेशानी हो सकती है।
Also Read: हर 8 मिनट में ब्रैस्ट कैंसर से होती है एक महिला की मौत, जानें इस जानलेवा बीमारी से जुड़ी अहम जानकारियां
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire