Isha Ambani के बैग की कीमत में आ जाएगा आलिशान घर, जानें कितना महंगा

यहां जानिए ईशा अंबानी के बैग की असली कीमत।
Met Gala 2023 Isha Ambani Outfit: मेट गाला 2023 (Met Gala 2023) में हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक कई नामी सितारों का बहुत ही क्रिएटिव फैशन स्टेटमेंट देखने को मिल रहा है। दुनिया के सबसे बड़े फैशन इवेंटस में से एक मेट गाला हर साल सेलेब्स के ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक्स को लेकर सुर्खियों में बना रहता है। बता दें कि मेट गाला में इस बार की थीम ‘कार्ल लेगरफेल्ड: ए लाइन ऑफ ब्यूटी’ (Karl Lagerfeld: A Line of Beauty) रखी गई है। इस इवेंट में बॉलीवुड की टेलेंटेड और खूबसूरत एक्ट्रेस आलिया भट्ट का शानदार डेब्यू देखने को मिला। इवेंट में शामिल होने वाले इंडियन स्टार्स में बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी का नाम भी शामिल है। ईशा ने दुनिया के सबसे बड़े रेड कार्पेट इवेंट पर अपने गॉर्जियस लुक से चार चांद लगा दिए हैं। हालांकि, इवेंट में उनके लुक से ज्यादा पर्स ने लोगों का ध्यान खींचा है।
मेट गाला में ईशा अंबानी का बेहतरीन लुक
बता दें कि मेट गाला इवेंट में ईशा अंबानी फैशन डिजाइनर प्रबल गुरुंग द्वारा डिजाइन की बहुत ही खूबसूरत साड़ी पहनकर रेड कार्पेट पर पहुंची थीं। ईशा को प्रियंका कपाड़िया से स्टाइल किया था। ऐसे में प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोग्राफर बिली किड (Billy Kidd) और जर्मन लारकिन (German Larkin) द्वारा क्लिक की तस्वीरों को शेयर किया है। मेट गाला के ड्रेस कोड को पूरी तरह फॉलो करते हुए, ईशा अंबानी ने क्रिस्टल से सजी साटन फैब्रिक की साड़ी पहनी थी। इस साड़ी में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
A post shared by Priyanka Kapadia Badani (@priyankarkapadia)
ईशा की ब्लैक साड़ी पर हैंड एंब्रॉइडरी की गई थी। बता दें कि इस साड़ी गाउन पर हजारों की संख्या में क्रिस्टल्स, पर्ल्स, क्वॉइन बीड्स लगाए गए थे। जो उनके इस बहुत ही जबरदस्त से लुक में शिमरी इफेक्ट क्रिएट कर रहा है। बता दें कि ईशा के इस साड़ी लुक के साथ सिल्क और शिफॉन फ्लोर-स्वीपिंग ट्रेन को भी शामिल किया गया है।
सुर्खियों में है ईशा का यूनिक डॉल बैग
मेट गाला इवेंट में ईशा अंबानी के लुक को बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है, लेकिन लोगों का ध्यान उनके यूनिक डिजाइन वाले बैग ने खींचा है। उनके यूनिक डिजाइन वाले विंटेज डॉल बैग को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। बता दें कि इस बैग को ईशा अंबानी ने लग्जरी ब्रांड Chanel से पिक किया है, ऑफिशियल वेबसाइट पर इस बैग की कीमत 24,97,951 रुपये बताई गई है। इस बैग को डॉल फेस के साथ क्रिस्टल बिंदी, मांग टीका, पर्ल माथा पट्टी से सजाया गया है, उनके बैग का डिजाइन बहुत यूनिक होने के साथ ही खूबसूरत भी है।
Also Read: Met Gala में दिखा आलिया भट्ट का ग्लैमरस अंदाज, दिखीं परी सी खूबसूरत
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire