June 4, 2023

Business News LIVE: Go First पर देश के कई बड़े बैंकों का कर्ज, शेयर बाजार में हड़कंप

wp-header-logo-134.png

Go First पर देश के कई बड़े बैंकों का कर्ज, दिवालिया की खबर से शेयर बाजार में हड़कंप

स्वैच्छिक दिवाला समाधान प्रक्रिया के लिए अर्जी लगाने वाली एयरलाइन गो फर्स्ट को देश के कई बड़े बैंकों ने कर्ज दे रखा है. इनमें बैंक ऑफ बड़ौदा, आईडीबीआई बैंक, एक्सिस बैंक, Deutsche बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं. एयरलाइन पर इन बैंकों का 6521 करोड़ रुपये से ज्यादा का बकाया है.

सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 330 अंक टूटा, निफ्टी भी नुकसान में

वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख तथा ब्याज दर पर अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के निर्णय से पहले बुधवार को शुरुआती कारोबार में स्थानीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले. इससे पिछले आठ कारोबारी सत्रों में शेयर बाजार चढ़े थे. इसके अलावा, सेंसेक्स की बड़ी कंपनियों रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस और एचडीएफसी में गिरावट से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई.

रुपया शुरुआती कारोबार में 12 पैसे की बढ़त के साथ 81.75 प्रति डॉलर पर

विदेशी बाजार में अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी के रुख के बीच बुधवार को रुपया शुरुआती कारोबार में 12 पैसे की बढ़त के साथ 81.75 प्रति डॉलर पर मजबूत खुला. फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि विदेशी कोषों के प्रवाह तथा कच्चे तेल के दाम 80 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आने की वजह से स्थानीय मुद्रा को मजबूती मिली. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 81.80 पर खुलने के बाद 81.75 पर पहुंच गया. यह मंगलवार के बंद स्तर 81.87 प्रति डॉलर से 12 पैसे की मजबूती को दर्शाता है.

18 साल बाद आ रहा टाटा की कंपनी का IPO

Tata Play IPO को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) ने हरी झंडी दे दी है. टाटा समूह की फर्म भारत की पहली कंपनी है जिसने आईपीओ के लिए बाजार नियामक के पास गोपनीय दस्तावेज दाखिल किए है. सेबी ने 26 अप्रैल को कंपनी के प्री-फिल्ड ऑफर डॉक्यूमेंट पर ऑब्जर्वेशन लेटर जारी किया था. बाजार के सूत्रों के मुताबिक, कंपनी आईपीओ के जरिए लगभग 3,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. इसमें फ्रेश और सेकेंडरी शेयर सेल का मिश्रण हो सकता है.

IT और बैकिंग स्टॉक में बिकवाली

भारतीय शेयर बाजार में पिछले आठ दिनों से लगातार जारी तेजी पर आज ब्रेक लग गया है. दरअसल, अमेरिकी बाजार में मंगलवार को बड़ी गिरावट का असर आज बुधवार को भारतीय बाजार पर देखने को मिल रहा है. शुरुआीत कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 248.52 अंक टूटकर 61,106.19 अंक पर खुला है. इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 83.85 अंक लुढ़ककर 18,063.80 अंक पर पहुंच गया है. शुरुआती कारोबार में आईटी और बैंकिंग शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है.

कच्चे तेल में नरमी के बीच पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी

ब्लूमबर्ग एनर्जी के मुताबिक, ब्रेंट क्रूड का जून वायदा भाव 75.25 डॉलर प्रति बैरल पर है. डब्ल्यूटीआई का जून का वायदा अब 71.59 डॉलर प्रति बैरल पर है. ऑयल मार्केटिंग पेट्रोलियम कंपनियों ने बुधवार सुबह 6 बजेपेट्रोल-डीजल के रेट जारी कीं. इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंपों पर आज दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर व डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है.

source