June 4, 2023

सलीम दुर्रानी की याद में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे दोनों टीम के खिलाड़ी, इस तरह दी श्रद्धांजलि

wp-header-logo-101.png

राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के क्रिकेटरों ने सलीम दुर्रानी को श्रद्धांजलि दी।
SRH vs RR IPL 2023: आईपीएल 2023 का चौथा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं, मैच के शुरू होने से पहले ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों टीमों के खिलाड़ी दिवंगत भारतीय क्रिकेटर सलीम दुर्रानी की याद में काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे।
88 साल की उम्र दुनिया को अलविदा कह दिया
मालूम हो कि भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर सलीम दुर्रानी ने आज यानी 2 अप्रैल को दुनिया को अलविदा कह दिया है। उन्होंने 88 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। दिग्गज लंबे समय से बीमार चल रहे थे और कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। सलीम ने गुजरात के जामनगर में अंतिम सांस ली। इस दिग्गज खिलाड़ी के निधन की खबर से पूरा क्रिकेट जगत सदमे में है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दिग्गज के निधन पर शोक जताया। इसी कड़ी में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जा रहे आईपीएल के चौथे मैच में दोनों टीमों ने उन्हें काली पट्टी बांधकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। वहीं, मैच के दौरान खिलाड़ियों सहित स्टेडियम में मौजूद प्रशंसकों ने मौन धारण कर शोक व्यक्त किया।
.@SunRisers & @rajasthanroyals and the match officials observe silence to pay respects to the late Salim Durani. pic.twitter.com/alTAAhauoK

भारतीय ऑलराउंडर के जीवन से जुड़ी कुछ बाते
आपको बता दें कि पूर्व दिवंगत दिग्गज भारतीय ऑलराउंडर का जन्म 11 दिसंबर 1934 को अफगानिस्तान के काबुल में हुआ था। दिग्गज का पूरा नाम सलीम अजीज दुर्रानी था। जब वे केवल 8 वर्ष के थे, तब उनका परिवार पाकिस्तान के कराची में बस गया था। दुर्रानी का परिवार भारत-पाकिस्तान विभाजन के समय भारत आ गया था। रिपोर्ट्स की मानें तो सलीम अजीज दुर्रानी ने भारत के लिए 29 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1 शतक और 7 अर्धशतकों की मदद से 1202 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए 75 विकेट लिए हैं।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source