मुकेश अंबानी की पार्टी में 500 रुपये के नोटों के साथ परोसा गया हलवा, सच जानकर मेहमानों को लगा बड़ा झटका

मुकेश अंबानी की पार्टी में गेस्ट को 500 रुपये के नोटों के साथ परोस गया हलवा।
Mukesh Ambani NMACC Event: नीता और मुकेश अंबानी के NMACC लॉन्च की चर्चा खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। इस बिग इवेंट से कई तरह की तस्वीरें और वीडियो लगातार सामने आ रही हैं। इन्हें देखने के बाद यूजर्स भी अपने कमाल के रिएक्शन दे रहे हैं। शाहरुख खान को भी इस इवेंट में कहते हुए सुना गया कि पार्टी मुकेश अंबानी के घर में रखोगे तो महमानवाजी के लिए पठान जरूर आएगा। अंबानी की पार्टी में मेहमानों के लिए काफी स्पेशल खाने का इंतजाम भी किया गया था। सामने आई वीडियो में नीता अंबानी भी सभी से कहते हुए नजर आ रही हैं कि आप सभी खाना खाकर जरूर जाना। अब सोशल मीडिया पर मेहमानों को चांदी की थालियों में परोसा गया खाना चर्चा में आ गया है। इतना ही नहीं, पार्टी में गेस्ट को 500 रुपये के नोटों से लदी मिठाई में हलवा परोसा गया। हालांकि, इसमें एक बड़ा ट्विस्ट भी देखने को मिला है।
500 रुपये के नोटों के साथ परोसा गया गेस्ट को हलवा
एनएमएसीसी में शिरकत करने वाले मेहमानों को 500 रुपये के नोट के साथ हलवा परोसा गया है। ऐसी चर्चा काफी ज्यादा चल रही है और फोटोज में भी कटोरी के चारों तरफ नोट नजर आ रहे हैं। बता दें कि फोटोज में नजर आने वाली डिश को दौलत की चाट कहा जाता है, जिसे उत्तर भारत में बेहद पसंद किया जाता है। खैर, कल्चरल सेंटर के लॉन्ज इवेंट में इस डिश को 500 रुपये के नकली नोटों के साथ परोसा गया है। जी हां, तस्वीरों में देखने के बाद एक बार तो सभी को लग सकता है कि ये असली नोट है। लेकिन इसकी सच्चाई यह है कि खाने के साथ परोसे गए नोट नकली है।
पार्टी की स्पेशल थाली की फोटोज भी आई सामने
नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के लॉन्च के लिए बॉलीवुड और हॉलीवुड के पॉपुलर सेलेब्स ने मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में शिरकत की। इस इवेंट से सामने आई सेलेब्स की फोटोज तो सुर्खियों से हटने का नाम ही नहीं ले रही हैं। महीप कपूर ने NMACC से कुछ फोटोज साझा की है। इसमें उन्हें परोसे गए भोजन की झलक भी देखने को मिल रही है। कई कटोरियों के साथ एक विशाल चांदी की थाली है। अन्य व्यंजनों की बात करें तो इसमें कई भारतीय व्यंजन जैसे रोटियां, दाल, पालक पनीर, करी, हलवा, मिठाई, पापड़ और लड्डू देख सकते हैं। सोशल मीडिया यूजर्ज इस तरह की फोटोज देखकर कमाल की प्रतिक्रिया भी देते नजर आ रहे हैं।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire