इब्राहिम अली को डेट कर रही पलक तिवारी, एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा- सोच समझकर नहीं होता प्यार

पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान
सैफ अली खान के बेटे पर आया श्वेता तिवारी की लाडली का दिल, पलक तिवारी ने तोड़ी डेटिंग रूमर्स पर चुप्पी
Palak Tiwari on Dating Rumors: टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक इन दिनों मीडिया की लाइमलाइट में हैं। सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से पलक तिवारी बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। बी टाउन के सेलेब्स की पर्सनल लाइफ को लेकर भी कई तरह के दावे अक्सर किए जाते हैं। रिपोर्ट्स के कुछ दावे सच तो कुछ गलत भी साबित होते हैं। इस बीच, पलक तिवारी का नाम सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम के साथ जोड़ा जा रहा है। श्वेता की लाडली को कई बार सैफ के बड़े बेटे के साथ डिनर पर स्पॉट किया गया है। एक बार तो पलक पैपराजी के कैमरों से छिपकर निकलती भी नजर आईं है। इसके बाद लोगों को ऐसा लगने लगा कि दोनों लव रिलेशन में है। खैर, अब खुद पलक ने इब्राहिम के साथ नाम जुड़ने पर रिएक्ट किया है।
दो फिल्मों में नजर आएंगी पलक
पलक तिवारी ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि साल 2023 उनके करियर के लिए बेहद अहम है। वह दो बॉलीवुड फिल्मों में नजर आने वाली हैं। बिजली बिजली एक्ट्रेस को सलमान खान और संजय दत्त की फिल्म में लीड एकट्रेस का रोल तो नहीं मिला, लेकिन पलक का मानना है कि सलमान जैसे सुपरस्टार के साथ करियर शुरू करना एक बेहद खास बात है। पलक से पूछा गया कि वो लीड एक्ट्रेस के तौर पर फिल्म में कब नजर आएंगी। इसके जवाब में पलक ने कहा कि ऐसा करने के लिए अभी मेरा पूरा करियर बाकी है, चाहे बात सॉलो एक्ट्रेस की हो या फिर किसी रोमांटिक फिल्म की।
A post shared by Palak Tiwari (@palaktiwarii)
डेटिंग अफवाहों पर पलक ने तोड़ी चुप्पी
इब्राहिम के साथ लिंकअप की अफवाहों को लेकर पलक ने कहा कि दो फिल्मों की शूटिंग ने मुझे लाइफ में काफी बिजी रखा हुआ है। फिलहाल फिल्मों में काम करने पर ही मेरा पूरा फोकस है। एक्ट्रेस ने अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि मैं इस तरह की अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान नहीं देती हूं। लोगों से मिलना मेरे प्रोफेशन का हिस्सा है। मैं खुद के काम पर ज्यादा ध्यान देना पसंद करती हूं, क्योंकि प्यार की कोई भी भविष्यवाणी नहीं कर सकता है। जब किसी से प्यार होना होगा, तो अपने आप ही हो जाएगा।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire