March 23, 2023

Tiger 3 Shoot: खतरनाक मिशन पर निकलेंगे टाइगर और पठान, 7 दिन तक चालू रहेगा एक्शन मोड

wp-header-logo-103.png

सलमान खान और शाहरुख खान
Salman Khan and Shah Rukh Khan: शाहरुख खान ने पठान फिल्म से दमदार कमबैक किया है। सलमान के कैमियो ने लोगों की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया। अगर आपने SRK की फिल्म देखी है, तो आप जानते होंगे की भाईजान ने बताया था कि वो एक घातक मिशन पर जाने वाले हैं। इसमें उन्हें पठान की जरूरत पड़ सकती है। उसी समय अंदाजा लग गया था कि टाइगर 3 में शाहरुख भी एक्शन अवतार में नजर आएंगे। अब हम भी दावे से कह सकते हैं कि शाहरुख खान टाइगर 3 के लिए एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग करेंगे। जानकारी के मुताबिक 7 दिनों तक शाहरुख इसकी शूटिंग करने वाले हैं। इतना तो जाहिर है कि शाहरुख और सलमान की जोड़ी दर्शकों के होश उड़ाने वाली है।

टाइगर 3 में एक्शन करते दिखेंगे शाहरुख खान
लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक टाइगर 3 में पठान और टाइगर आपस में मिलेंगे, तो कुछ ऐसा जरूर होगा, जिसकी कल्पना शायद आपने भी नहीं की होगी। पठान में बी टाउन के दो सुपरस्टार्स की जोड़ी को एक-साथ लोगों ने खूब पसंद किया है। फिलहाल लोग जानने के लिए उत्सुक हैं कि टाइगर 3 में फिर से शाहरुख और सलमान की मुलाकात किस तरह से होगी। हर कोई जानना चाहता है कि दोनों की जोड़ी को लेकर आदित्य चोपड़ा और डायरेक्टर मनीष शर्मा ने क्या कुछ सोचा है। अप्रैल महीने के आखिर में शाहरुख 7 दिनों तक tiger 3 की शूटिंग करने वाले हैं।
A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)
सलमान खान की फिल्म से लोगों को काफी उम्मीदें

टाइगर 3 इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है। दर्शकों समेत हर कोई सलमान और शाहरुख से काफी ज्यादा उम्मीदें कर रहा है। कहना लाजमी होगा कि फिल्म में अपने एक्शन सीक्वेंस को लेकर खुद शाहरुख भी एक्साइडेट होंगे। साथ ही यह कैमियो शाहरुख के लिए भी काफी रोमांचक होने वाला है। मूवी की कास्ट को लेकर बात करें तो इसमें इमरान हाशमी टाइगर के विरोधी की भूमिका में नजर आने वाले हैं। सलमान खान के साथ कटरीना कैफ ने जोया का किरदार निभाया है।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source