Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/latest-posts-block-lite/src/fonts.php on line 50

Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/magic-content-box-lite/src/fonts.php on line 50
March 31, 2023

Taapsee Pannu: 'जिंदा हो या नहीं', तापसी पन्नू इस डायरेक्टर से फोन पर बस यही पूछती हैं, पढ़िये वजह

wp-header-logo-90.png

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू। 
Taapsee Pannu: बेबाक ढंग से अपनी बात रखने के लिए तापसी पन्नू मशहूर हैं। दिल्ली से निकलकर मुंबई में अपनी पहचान कायम करने वाली तापसी किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। कभी एक्ट्रेस का गुस्सा चर्चा में आ जाता है, तो कभी उनकी एक्टिंग के लोग कायल हो जाते हैं। वैसे तो तापसी का मीडिया के साथ छत्तीस का आंकड़ा है और कई ऐसी घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं। तापसी की पैपराजी पर भड़कने के वीडियो भी वायरल हो चुके हैं। अब एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बी टाउन के एक मशहूर डायरेक्टर के साथ अपने बोलचाल के ढंग को बयां किया है। चलिए जान लेते हैं कि तापसी ने इस बार क्या तड़कता-भड़कता बयान दिया है।

अनुराग कश्यप को लेकर तापसी ने कही यह बात
तापसी पन्नू को बिंदास गर्ल के तौर पर भी जाना जाता है। दिल्ली की लड़की होने का जिक्र अक्सर वो अपनी सभी बातचीत में करती हैं। इस बार बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप को लेकर उन्होंने बात की है। इन दिनों तापसी हसीन दिलरुबा के दूसरे पार्ट की शूटिंग कर रही है। अनुराग और तापसी की दोस्ती काफी अच्छी है। तापसी उनकी कुछ फिल्मों में भी काम कर चुकी है। अब एक्ट्रेस ने कहा कि अनुराग का ज्ञान तो अलग लेवल का है, जो मुझे फिल्म देखने के लिए सलाह देता है। उसे देखते समय मुझे नींद आ जाती है। तापसी ने आगे कहा कि उसने मनमर्जियां के टाइम पर एक फिल्म सजेस्ट की थी और कहा था कि इस फिल्म को देखने के बाद तू अपना किरदार समझ पाएगी। पर मैं वो फिल्म देखने के दौरान 15 मिनट के अंदर ही थिएटर में सो गई थी। इसके बाद से उसने मुझे रेफरेंस देने ही बंद कर दिए।
A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee)
अनुराग से फोन पर कुछ ऐसा पूछती हैं तापसी

अनुराग कश्यप ने भी एक इंटरव्यू में बताया था कि तापसी उनसे फोन पर क्या बोलती है। अब खुद तापसी ने खुलासा कर दिया है कि वो डायरेक्टर को फोन कर ये नहीं पूछती कि आप कैसे हो। तापसी सीधा पूछती हैं कि जिंदा हो ना। तापसी ने इसका कारण बताते हुए कहा कि उनसे ये पूछकर कोई फायदा नहीं है कि कैसे हो अच्छे हो या नहीं। मुझे बस इतना जानना है कि जिंदा हो ना तुम। सोशल मीडिया पर उनका ये बयान काफी चर्चा में आ गया है। इसके अलावा अक्सर एक्ट्रेस की हिंदी की तारीफ भी की जाती है। अब उन्होंने खुद बताया कि वो दिल्ली में रही है और यही से पढ़ाई की है। इसलिए उनकी हिंदी थोड़ी अच्छी है। शाहरुख खान की पठान फिल्म की तारीफ भी तापसी पन्नू ने की है।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source