लाइव मैच के दौरान लिपस्टिक लगाता दिखा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, अजीब हरकत देख फैंस जोर-जोर से लगाने लगे ठहाके

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे मुकाबले में मेहमान टीम भारी पड़ गई है। इस मैच की पहली पारी में कंगारुओं ने 88 रन की बढ़त ले ली है। हालांकि, इसके बाद भारत ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए इस बढ़त को पार कर लिया। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें ICC के नंबर-1 और ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज खिलाड़ी Marnus Labuschagne अपने होठों पर कुछ लगाते हुए कैमरे में कैद हो गए हैं। यह देख मैदान में बैठे दर्शक भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। इस बात का अंदाजा आप इस वायरल वीडियो को देखकर लगा सकते हैं।
लाबुशेन की हरकत को देखकर अंपायर अपनी हंसी नहीं रोक पाए
दरअसल, वायरल हो रहे इस वीडियो में ऑस्ट्रेलियाई टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज मारनस लाबुशाने लाइव मैच के 27वें ओवर की समाप्ति के बाद अपने होठों पर कुछ लगाते हुए कैमरे में कैद हो गए। इस दौरान मैदान पर मौजूद अंपायर से बात करते हुए वह अपनी जेब से लिप बम निकालकर अपने होठों पर लगा रहे हैं। यह देख भारतीय फैंस मैदान में ही अपनी हंसी नहीं रोक पाए और जोर-जोर से हंसने लगे। इतना ही नहीं लाबुशेन की इस हरकत को देखकर खुद ऑन फील्ड अंपायर Nitin Menon भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
Ohhoooo pic.twitter.com/dDoW6koRym
पुजारा ने बनाए 59 रन
इसके अलावा अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे मुकाबले की बात करें तो मैच में Australian Team ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर के सभी खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन में जा बैठे। वहीं, चेतेश्वर पुजारा इकलौते ऐसे बल्लेबाज बचे हैं, जिन्होंने अकेले दम पर कंगारू गेंदबाजों का लोहा मनवाया है। पुजारा ने दूसरी पारी में 59 रन बनाए।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire