पूजा हेगड़े की Billi Billi आंखों के नशे में झूमे सलमान खान, लव केमिस्ट्री ने लूट लिया फैंस का दिल

सलमान खान और पूजा हेगड़े
Billi Billi Song: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान अपनी फिल्मों से इस साल आपका भरपूर मनोरंजन करने वाले हैं। ऐसा हम नहीं बल्कि उनकी अपकमिंग फिल्म खुद बयां कर रही है। एक तरफ किसी का भाई किसी की जान की चर्चा है, तो दूसरी तरफ टाइगर 3 का क्रेज भी फैंस के बीच खूब देखने को मिल रहा है। इस बीच बिल्ली बिल्ली सॉन्ग रिलीज हो चुका है। टीजर वीडियो सामने आने के बाद से ही फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। खैर अब इंतजार की घड़ी खत्म हो चुकी है। गाने की वीडियो में सलमान के साथ पूजा हेगड़े की जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिल रही है। चलिए विस्तार से जान लेते हैं, बॉलीवुड के भाईजान की फिल्म के गाने के बारे में।
सलमान खान ने शेयर किया सॉन्ग
इंस्टाग्राम पर सलमान खान ने अपनी आगामी फिल्म के दूसरे गाने के रिलीज होने की जानकारी साझा की। बिल्ली बिल्ली सॉन्ग को पहली बार सुनते ही महसूस हो जाता है कि यह एक पार्टी सॉन्ग है। शादी के सीजन में डीजे पर इसकी खूब गूंज सुनाई देने वाली है। गाने का म्यूजिक भी आपको थिरकने पर मजबूर करता है। सॉन्ग की वीडियो में फिल्म की पूरी कास्ट नजर आ रही है। सलमान खान और पूजा हेगड़े के अलावा शहनाज गिल, भूमिका चावला, वेकेंटश दग्गुबाती, पलक तिवारी, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल और अन्य फिल्म के कलाकार भी दिख रहे हैं। लेकिन, ध्यान तो पूजा और सलमान के डांस मूव्स ही खींच रहे हैं।
A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)
फैंस को पसंद आया बिल्ली बिल्ली सॉन्ग
किसी का भाई किसी की जान का बिल्ली बिल्ली सॉन्ग एक डांसिंग सॉन्ग है, जिसे लेकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह शादी और पार्टियों में धूम मचाता नजर आएगा। इस गाने के रिलीज होते ही उनके चाहनेवालों के दिलों की धड़कने मानों बढ़ गई है। सलमान का एनर्जेटिक अंदाज देख फैंस तो दीवाने ही हो गए हैं। बता दें कि बिल्ली बिल्ली गाना एक्टर की फिल्म का दूसरा गाना है। इससे पहले रिलीज हुआ दिल नय्यो लगदा सॉन्ग सुपरहिट साबित हो चुका है। सोशल मीडिया पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया देते हुए गाने की खूब तारीफ करते नजर आ रहे हैं।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire