March 21, 2023

घाटमीका में शोक संतप्त परिजनों से मिले मुख्यमंत्री, दोनों मृतकों की पत्नियों एवं बच्चों को दी जाएगी 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता

wp-header-logo-119.png

भरतपुर/जयपुर, 2 फरवरी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने गुरूवार को भरतपुर के घाटमीका पहुंचकर हरियाणा में हिंसा का शिकार होकर जान गवाने वाले जुनैद एवं नासिर के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री मृतक जुनैद के बच्चों से भी मिले। उन्होंने कहा कि अपहरण और नृशंस हत्या की यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। पुलिस द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस जघन्य अपराध के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए राजस्थान पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इस दौरान परिजनों ने अब तक की गई पुलिस कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया और मामले में जल्द न्याय दिलवाने की मांग की।
पीड़ित परिवारों को दी जाएगी आर्थिक सहायता
मुख्यमंत्री ने कहा कि मानवीय दृष्टिकोण से मृतक नासिर और जुनैद की पत्नियों एवं उनके बच्चों को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। साथ ही सरकार यह भी सुनिश्चित करेगी कि इन बच्चों को उचित शिक्षा उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को संबल देने के लिए राज्य सरकार द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
हरियाणा पुलिस दिखाए जांच में गंभीरता
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार को इस मामले की जांच में ज्यादा गंभीरता दिखानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर से बात कर बाकी आरोपियों को गिरफ्तार करने तथा पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द न्याय दिलाने के प्रयास किये जा रहे हैं। इसके लिए दोनों राज्यों में डीजीपी स्तर पर भी लगातार बातचीत हो रही है।
केस ऑफिसर स्कीम के तहत होगी मामले की सुनवाई
श्री गहलोत ने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय सुनिश्चित करने के लिए इस हृदयविदारक घटना की जांच केस आॅफिसर स्कीम के तहत की जाएगी। स्कीम के अंतर्गत एक लीगल ऑफिसर को नियुक्त कर आरोपियों को गिरफ्तार करने से लेकर चालान पेश करने और बाकी कानूनी प्रक्रिया को समयबद्ध रूप से पूरा किया जा सकेगा और इसकी प्रभावी माॅनिटरिंग हो सकेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा त्वरित एफआईआर दर्ज कर केस को आगे बढ़ाया गया। इस जघन्य हत्या के आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस सक्रियता से कार्य कर रही है।
उल्लेखनीय है कि पीड़ित परिवारों को शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती जाहिदा खान द्वारा 5-5 लाख रुपए एवं पंचायत समिति पहाड़ी द्वारा 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि उपलब्ध करवाई जा चुकी है। साथ ही, दोनों परिवारों को पीड़ित प्रतिकर योजना के तहत भी अन्तरिम सहायता के रूप में 1.25 लाख रुपए प्रति परिवार उपलब्ध करवाए जाएंगे, जिसकी स्वीकृति जारी हो चुकी है। इसके अतिरिक्त विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर दोनों परिवारों को लाभ दिया जाएगा।
इस दौरान पर्यटन मंत्री श्री विश्वेंद्र सिंह, शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती जाहिदा खान, मेवात विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री जुबेर खान, पूर्व शिक्षा मंत्री श्री गोविंद सिंह डोटासरा, मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा, पुलिस महानिदेशक श्री उमेश मिश्रा, संभागीय आयुक्त श्री सांवरमल वर्मा, एडीजी क्राइम श्री दिनेश एमएन, आईजी श्री गौरव श्रीवास्तव, भरतपुर कलेक्टर श्री आलोक रंजन, नगरपालिका अध्यक्ष कामां गीता खण्डेलवाल सहित वरिष्ठ अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।


राजस्थान विधानसभा चुनावों में किस पार्टी की बनेगी सरकार ?

View Results
Enter your email address below to subscribe to our newsletter

source