कानूनी पचड़े में फंसी 'पठान' की पत्नी, जानें गौरी खान के खिलाफ किस मामले में दर्ज हुई FIR

गौरी खान और शाहरुख खान
Shahrukh Khan Wife Gauri Khan: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख की पत्नी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल, गौरी खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। यह शिकायत मुंबई में रहने वाले एक शख्स ने लखनऊ में दर्ज कराई है। किरीट जसवंत शाह ने गौरी खान के साथ ही 2 अन्य लोगों पर भी धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। चलिए जान लेते हैं कि पूरा मामला आखिरकार क्या है।
गौरी खान पर ये है आरोप
मुंबई निवासी किरीट जसवंत शाह का आरोप है कि उसने तुलसियानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स लिमिटेड लखनऊ में एक फ्लैट खरीदा था। इसके लिए पीड़ित ने कंपनी को 86 लाख रुपये भी दिए। बावजूद इसके उसे फ्लैट नहीं मिला है। ऐसे में शख्स ने गौरी खान पर FIR दर्ज करवाई है, क्योंकि शाहरुख की पत्नी इस कंपनी की ब्रांड एंबेसडर हैं। इस शिकायत में गौरी के अलावा कंपनी के कई अन्य सदस्यों के नाम भी शामिल है। यह केस आईपीसी की धारा 409 के तहत दर्ज करवाया गया है।
गौरी खान समेत 3 लोगों पर लगे आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक शख्स ने दावा किया है कि पैसे देने के बाद भी कंपनी ने किसी और को यह फ्लैट दे दिया। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में गौरी खान के साथ ही कंपनी के चीफ एमडी अनिल कुमार तुलस्यानी और डायरेक्टर महेश तुलस्यानी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। शख्स ने अपनी शिकायत में इस बात का भी जिक्र किया है कि उन्होंने ब्रांड एंबेसडर गौरी खान के प्रचार करने के बाद ही प्रभावित होकर फ्लैट खरीदा था।
A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan)
गौरी खान ने नहीं दिया कोई रिएक्शन
गौरी खान के बारे में बता दें कि उनकी खुद की एक गौरी खान डिजाइन्स कंपनी भी है। उनका नाम बी टाउन के पॉपुलर इंटीरियर डिजाइनर्स के तौर पर भी जाना जाता है। बताते चलें कि गौरी खान को इस पूरे मामले की कोई जानकारी नहीं है। ब्रांड की एंबेसडर होने की वजह से उनका नाम भी इस मामले में शामिल किया जा रहा है। फिलहाल तक पूरे मामले में गौरी खान को कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire