Kiara-Sidharth Wedding: कियारा-सिद्धार्थ की मैरिज को लेकर आई पहली कंफर्मेशन, जैसलमेर के इस पैलेस में होगी शादी

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी
Sidharth Malhotra and Kiara Advani Wedding: बॉलीवुड के क्यूट कपल कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidhart Malhotra) 6 फरवरी को सात फेरे लेने वाले हैं। फिल्म इंडस्ट्री के गलियारों में दोनों की शादी की खबरें जोरों पर हैं। वेडिंग वेन्यू से लेकर मेहमानों की लिस्ट को लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे हैं। इस बीच कियारा-सिद्धार्थ के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। गूड न्यूज यह हैं कि सूर्यगढ़ पैलेस ने कपल की शादी को लेकर पहली कंफर्मेशन दे दी है। रिपोर्ट में आपके साथ कियारा और सिद्धार्थ के वेडिंग वेन्यू की खूबसूरत भी साझा कर रहे हैं।
सूर्यगढ़ पैलेस ने दी कंफर्मेशन
राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में 4 फरवरी से कियारा और सिद्धार्थ की शादी की तैयारियां शुरू होने वाली है। इस बात की पुष्टि भी अब हो चुकी है कि कियारा-सिद्धार्थ की शादी का फंक्शन 4 से 6 फरवरी के बीच होने वाला है। बता दें कि पैपराजी पेज की एक पोस्ट के कमेंट में सूर्यगढ़ जैसलमेर के अधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से रिएक्शन दिया है। विरल भैयानी की पोस्ट में लिखा हुआ था कि हमारी टीम सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी को कवर करने के लिए पहुंचने वाली है। इसके कमेंट में सूर्यगढ़ पैलेस ने लिखा- ‘जल्द मिलते हैं।’
कियारा-सिद्धार्थ ने अब तक नहीं किया शादी का खुलासा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सामने आई जानकारी को शादी की कंफर्मेशन के तौर पर देखा जा रहा है, क्योंकि कियारा और सिद्धार्थ ने अभी तक अपनी शादी को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। हालांकि, रिपोर्ट्स में वेडिंग में शामिल होने वाले मेहमानों के नाम का खुलासा भी कर दिया गया है। इसमें करण जौहर, मनीष मल्होत्रा, शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत समेत 100 से ज्यादा मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। खास बात है कि कियारा और सिद्धार्थ की शादी को लेकर उत्साह लोगों और उनके फैंस के बीच खूब देखने को मिल रहा है।
A post shared by Celebs of INDIA (@bollywoodarab.fc2)
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire