BGT से पहले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों ने भारतीय पिच को लेकर लगाए आरोप, कहा- अगर वह ऐसी पिच तैयार करते हैं जो बल्लेबाजी…

Border Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia) के बीच 9 फरवरी से 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसका पहला मैच नागपुर (Nagpur) में खेला जाएगा। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australian player) बेंगलुरु में अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। इस बीच मेहमान टीम यानी पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इयान हीली ने भारत की पिचों पर सवाल उठाते हुए बड़ा रिएक्शन दिया है।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में कंगारू खिलाड़ियों (Kangaroo players) को तेज पिचों पर खेलना पसंद करते हैं क्योंकि तेज गेंदबाजों को उस पर ज्यादा फायदा मिलता है। इसके उलट भारत में इसका उल्टा असर देखने को मिलता है। भारत में स्पिनर गेंदबाजों (Spinner bowlers) को काफी मदद मिलती है। यहां कंगारू बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आते हैं। इसी क्रम में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी इयान हीली ने भारत की पिचों (India’s pitches) पर एक स्पोर्ट्स चैनल पर बात करते हुए कहा- ”अगर वे ऐसी पिच तैयार करते हैं,जो शुरुआत में बल्लेबाजी के लिए अच्छी हो और जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, अगर स्पिनर मददगार होते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के जीतने की संभावना अधिक बढ़ जाएगी।”
भारतीय टीम को बेहतर बताया
उन्होंने आगे कहा- ”पहले टेस्ट के लिए मिशेल स्टार्क और नाथन लियोन को लेकर चिंतित हूं। अगर वहां की पिच पिछले दौरे जैसी रही तो भारतीय टीम अच्छी स्थिति में होगी। उस वक्त पहले दिन से ही गेंद असामान्य उछाल (taking unusual bounce) ले रही थी और रुक कर आ रही थी। मुझे लगता है कि ऐसे हालात में भारतीय टीम हमसे बेहतर है।”
ऑस्ट्रेलिया भारत में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने 2004 के बाद भारत में कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती (won any Test series) है। वहीं, भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा। वहीं, इस सीरीज के लिए कंगारुओं ने काफी मजबूत टीम का ऐलान किया है] जिसमें कई टेस्ट स्पेशलिस्ट (Test specialist) खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। ये भारत को चुनौती देते नजर आ सकते हैं।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire