March 27, 2023

Akshay Kumar: फ्लाइट रुकवाकर एयर होस्टेस के साथ 'मैं खिलाड़ी' पर झूमे अक्षय-इमरान! आप भी देखें मजेदार वीडियो

wp-header-logo-65.png

अक्षय कुमार, एयरहोस्टेस्ट और इमरान हाशमी
Akshay Kumar Dance Video: बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से पॉपुलर अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। सेल्फी (Selfie) फिल्म में उनके साथ इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) भी पहली बार स्क्रीन शेयर करने वाले हैं। 24 फरवरी को फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने की तैयारी कर चुकी है। खास बात है कि फिल्म के लिए अक्षय कुमार की सुपरहिट मूवी का ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ (main khiladi tu anari song 2023) गाना को रिक्रिएट किया गया है। रिलीज होने के बाद से ही सॉन्ग यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। इस बीच पहली बार अक्षय कुमार और इमरान हाशमी एयरपोर्ट पर एयर होस्टेस के साथ सॉन्ग पर डांस करते नजर आए हैं।
एयर होस्टेस के साथ ‘मैं खिलाड़ी’ पर नाचे अक्षय-इमरान
इंस्टाग्राम पर अक्षय कुमार ने खबर लिखने तक चंद मिनटों पहले अपना वीडियो साझा किया। इसमें देखा जा सकता है कि इमरान हाशमी एयर होस्टेस के साथ जमकर डांस कर रहे होते हैं। इसी बीच अक्षय भी पीछे से आकर दोनों के साथ नाचना शुरू कर देते हैं। वीडियो में अक्षय-इमरान की खुशी को साफ देखा जा सकता है। वहीं, उनके साथ डांस करने वाली एयर होस्टेस के चेहरे की रौनक भी देखने लायक है। वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने कमाल का कैप्शन भी लिखा है। इसमें अक्षय कुमार ने आपके मन में वीडियो देखकर आने वाले तमाम सवालों का जवाब भी दिया है।
अक्षय ने लिखा ऐसा कैप्शन
वीडियो के कैप्शन मे अक्षय ने लिखा- ‘फ्लाइट में पायलट के आने का इंतजार करने के दौरान हमने मौका पर चौका मार दिया। हमारी दयालु एयर होस्टेस की मदद से हमने एक मजेदार रील ‘मैं खिलाड़ी’ सॉन्ग पर बनाई। क्या आपने अभी तक अपनी रील सॉन्ग पर बनाई है। इसके साथ ही अक्षय ने हैशटेग के साथ सेल्फी लिखा।
A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)
सेल्फी फिल्म की कहानी

सेल्फी फिल्म की कहानी पर एक नजर डालें, तो इसमें एक सुपरस्टार अक्षय कुमार (विजय वर्मा) और पुलिस ऑफिसर इमरान हाशमी (ओम प्रकाश अग्रवाल) अहम किरदार में होते हैं। पूरी फिल्म दोनों की कहानी के आसपास ही घूमती है। फिल्म के ट्रेलर (Selfi Trailer) में ही साफ हो गया था कि सेल्फी फिल्म एक सुपरस्टार और उसके सुपरफैन की कहानी को बयां करने वाली है। फिल्म में भी अक्षय कुमार एक फिल्मी शख्सियत के रोल में होते हैं। दूसरी ओर, इमरान हाशमी को अक्षय के एक कट्टर फैन के रूप में दिखाया गया है। यूट्यूब पर फिल्म के ट्रेलर को भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स लोगों का मिला है।
फिल्म की स्टारकास्ट और रिलीज डेट
अक्षय कुमार और इमरान हाशमी ‘सेल्फी’ के जरिए पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आने वाले हैं। बॉलीवुड के दो सुपरस्टार्स के अलावा मूवी में डायना पेंटी और नुसरत भरूचा भी अहम किरदार की भूमिका अदा करते नजर आने वाले हैं। 24 फरवरी के दिन सेल्फी फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। देखना रोचक होगा कि क्या सेल्फी फिल्म साल 2023 में उन्हें पहली हिट दे पाएगी या नहीं।

© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source