Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/latest-posts-block-lite/src/fonts.php on line 50

Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/magic-content-box-lite/src/fonts.php on line 50
March 31, 2023

मुंह में हो रही हो ये आम समस्याएं तो भूलकर भी न करें नजरअंदाज! जानिए Oral Cancer के लक्षण और कैसे करें बचाव

wp-header-logo-56.png

दुनियाभर में बड़े स्तर पर फैल रही कैंसर की बीमारी। 
Mouth Cancer Symptoms: दुनियाभर में कैंसर (Cancer) की बीमारी बड़े स्तर पर फैल रही है। इस बीमारी के कारण बहुत से लोग रोजाना अपनी जान गंवाते हैं। बता दें कि कैंसर कई प्रकार के होते हैं, यह शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर गंभीर प्रभाव डाल सकता है। ऐसे में मुंह के कैंसर के मामलों में लगातार एक तिहाई से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। कैंसर के लक्षणों को जानना और समय रहते उसका इलाज करवाना बहुत जरूरी है। अगर यह बीमारी गंभीर रूप ले लेती है, तो जानलेवा बन जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मोकिंग (Smoking) करने और ज्यादा शराब पीने से मुंह के कैंसर में बढ़ोतरी हो रही है। इस बीमारी का बुरा प्रभाव इंसान के जीवन पर पड़ सकता है। इस कैंसर के चलते मरीज के बोलने के तरीकों में बदलाव आ सकता है। खाना-पीना कठिन हो सकता है या किसी व्यक्ति की शारीरिक बनावट भी बिगड़ सकती है।
अब हम जानेंगे मुंह का कैंसर क्या है? (what is oral cancer)
मुंह के कैंसर की यह गंभीर बीमारी तब होती है, जब होठों पर या मुंह में सेल्स मियूटेट या अनियंत्रित रूप से बढ़ जाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैंसर सपाट या पतले सेल्स में शुरू होता है। यह आपके होठों और मुंह के अंदर की रेखा बनाते हैं। इन सेल्स को स्क्वैमस (squamous cells) कहा जाता है और स्क्वैमस सेल के डीएनए में छोटे परिवर्तन सेल्स को असामान्य रूप से विकसित करते हैं। इस तरह के लक्षणों से मुंह के कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है।
मुंह के कैंसर से कौन सा हिस्सा होता है प्रभावित? (Which part is affected by oral cancer)
यूके नेशनल हेल्थ सर्विसेज (एनएचएस) के मुताबिक, मुंह के कैंसर का एक ट्यूमर जीभ, मुंह, होंठ या मसूड़ों की सतह पर उभर सकता है। यह लार ग्रंथियों (salivary glands), टॉन्सिल (tonsils) और ग्रसनी (pharynx) में भी विकसित हो सकता है। बता दें कि आपके मुंह से गले का हिस्सा यानी आपके विंडपाइप तक, मुंह के इन हिस्सों में ज्यादा जल्दी लक्षण आपको दिखाई देने लगते हैं।
कैंसर के ये होते हैं लक्षण (These are the symptoms of cancer)
बता दें कि मुंह में कैंसर तब होता है, जब ट्यूमर जीभ की सरफेस, गालों के अंदर, होंठ या मसूड़ों पर दिखाई देता है। कई बार ये छोटी सी गांठ के रूप में आता है, मुंह के कैंसर को पहचानने के लिए आपको अपने मुंह में पैदा होने वाले कुछ लक्षणों पर ध्यान दें:-
1. मुंह में दर्दनाक छाले जो काफी हफ्ते बीतने के बाद भी ठीक नहीं होते
2. मुंह या गर्दन में गांठ का बनना
3. दांतों का ढीला होना, जो एक्सट्रैक्शन के बाद भी सही नहीं होते
4. होंठ या जीभ का सुन्न पड़ना
5. मुंह या जीभ की सरफेस पर सफेद धब्बे या लाल धब्बे दिखाई देने लगते हैं
6. आपके बोलचाल के तरीके में बदलाव आ जाता है, जैसे तुतला कर बोलना
मुंह के कैंसर से कैसे करें बचाव? (How to prevent oral cancer?)
मुंह के कैंसर के लक्षण बहुत आम होते हैं, ऐसे में कई लोग इन्हें आम दांत दर्द या मुंह के छाले आदि मान लेते हैं। आपको इस मामले में डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए, जिससे आपके लक्षणों की जांच हो सके। सबसे अहम बात ये हैं कि मुंह के कैंसर की शुरुआती पहचान आपके जीवित रहने की संभावना को 50% से 90% तक बढ़ा देती है। मुंह के कैंसर से बचाव के लिए तम्बाकू, धूम्रपान और शराब का सेवन कम करने की बात कही जाती है। ध्यान रहे आपके होठ ज्यादा धूप के संपर्क में ना आएं। इस तरह आप मुंह के कैंसर के जोखिम को कम कर सकते हैं।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source