news website
संदेश न्यूज। कोटा. देश की एनआईटी, ट्रिपलआईटी एवं जीएफटीआई के कॉलेजों की 8759 खाली सीटों के लिए करवाई जा रही सीएसएबी स्पेशल काउंसलिंग के प्रथम राउंड में पहली बार जिन विद्यार्थियों को कॉलेज सीट का आवंटन हुआ है और उन्होंने फ्रीज फ्लोट एवं स्लाइड के विकल्प को चुना है इन सभी विद्यार्थियों को आॅनलाइन रिपोर्टिंग में अपनी सीट कन्फर्म करने के दौरान आई क़्वेरी का रेस्पॉन्स 2 नवंबर को शाम 5 बजे तक देना होगा। द्वितीय राउंड का सीट आवंटन 3 नवंबर को जारी किया जाएगा। बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने अपनी आवंटित सीट से संतुष्ट न होने पर सीट सरेंडर भी की। साथ ही प्रथम सीट आवंटन में हजारों विद्यार्थियों को कोई नई सीट ना मिलने पर जोसा कॉउंसलिंग की मिली सीट ही फिर आवंटित कर दी गयी।
यह रहेगी एनआईटी-ट्रिपलआईटी की फाइनल प्रवेश प्रक्रिया
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि सीएसएबी काउंसलिंग के दूसरे राउंड में विद्यार्थियों को जिन एनआईटी-ट्रिपलआईटी का आवंटन होगा उन्हे उस आवंटित कॉलेजो में 4 से 9 नवंबर के मध्य कॉलेज में फाइनल प्रवेश प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए फिजिकल रिपोर्टिंग करनी होगी। साथ ही जोसा में मिली सीट सिक्योर करने वाले विद्यार्थियों को यदि सीएसएबी काउंसलिंग में किसी नए कॉलेज का आवंटन नहीं होता है तो इनकी जोसा में मिली सीट ही फिर आवंटित हो जाएगी। इन विद्यार्थियों की जोसा काउंसलिंग के दौरान जमा कराई गई सीटअसेप्टेंस फीस एवं आंशिक प्रवेश फीस आवंटित कॉलेजों की फीस में समायोजित कर दी जाएगी। विद्यार्थियों को एनआईटी-ट्रिपलआईटी में फाइनल प्रवेश के लिए अपने अपने आवंटित कॉलेजों की वेबसाइट पर जाकर शेष फीस एवं आवश्यक दस्तावेजों को सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करनी होगी।
——-
डीटीयू, एनएसयूटी स्पॉट काउंसलिंग प्रारम्भ
एक्सपर्ट आहूजा के अनुसार देश के शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थान डीटीयू,एनएसयूटी एवं ट्रिपलआईटी दिल्ली के जेक काउंसलिंग के चौथे राउंड के बाद खाली सीटों की जानकारी जारी कर दी गई है। इन खाली रही सीटों के लिए स्पॉट राउंड काउंसलिंग दो नवंबर से प्रारम्भ होगी। यह काउंसलिंग 5 नवंबर तक डीटीयू कॉलेज में चलेगी। विद्यार्थियों को 2 से 5 नवंबर के बीच केटेगरी के अनुसार दिए गए शेड्यूल पर फिजिकल रिपोर्टिंग कर डीटीयू कॉलेज में उपस्थित होना होगा। इन खाली रही सीटों पर होने वाली स्पॉट राउंड काउंसलिंग के लिए केवल वे विद्यार्थी ही इलिजिबल होंगे, जिन्होंने पूर्व की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन किया हुआ है, लेकिन उन्हें कोई सीट का आवंटन नहीं हुआ या सीटआवंटित होने के बाद प्रवेश नहीं लिया है। विद्यार्थियों को काउंसलिंग में भाग लेने के लिए दिए गए शेड्यूल पर सभी आवश्यक दस्तवेजों के साथ 95 हजार रुपए का डिमांड ड्राफ्ट बनवाकर साथ में ले जाना होगा। सीट मिलने पर आॅन द स्पॉट फीस जमा करवाकर सीट कन्फर्म करनी होगी।
Your email address will not be published. Required fields are marked *
This is the News Website by Chambal Sandesh
Rajasthan, Kota
THIS IS CHAMBAL SANDESH YOUR OWN NEWS WEBSITE
Chambal Sandesh