Monthly Rashifal: सिंह-मकर, कन्या मीन के लिए मई का महीना शुभ, इन पांच राशियों के लिए यह माह कष्टदायक

Monthly Rashifal: मई महीने में कई ग्रह गोचर होने वाले हैं. मई के शुरू में शुक्र ग्रह वृषभ राशि से निकलकर अपने मित्र बुध की राशि मिथुन में प्रवेश करेंगे. मिथुन राशि में शुक्र मंगल का संयोग बनेगा. वहीं मंगल 10 मई को कर्क राशि राशि में प्रवेश कर जाएंगे. इन ग्रहों के चाल के अनुसार 12 राशियों पर उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. यह महीना कई राशि के जातक के जीवन से जुड़ी तमाम तरह की समस्याओं से छुटकारा दिलाने वाला साबित होगा. वहीं सिंह-मकर, कन्या मीन राशि के जातक मई की शुरुआत से ही अपनी घरेलू स्थिति व माहौल को सुधारने की दिशा में काम करेंगे. इष्ट मित्रों की मदद से आप अपने लंबे समय से अटके काम का निपटारा करने में कामयाब होंगे. कार्यक्षेत्र में भी सीनियर और जूनियर की मदद से आपका टारगेट समय से पूरा होगा. कारोबार में मनचाहा लाभ हासिल करने में कामयाब रहेंगे. आइए जानते है आपके लिए मई का महीना कैसा रहने वाला है. इस वीडियो में देखें मेष से लेकर मीन तक का मंथली राशिफल और जानें 12 राशियों का हाल…
ज्योतिषाचार्य पं. अम्बरीश मिश्र शास्त्री, अयोध्या धाम
परामर्श संपर्क सूत्र :- 8467924152