May 29, 2023

सलमान को मिली धमकी पर कंगना ने किया रिएक्ट, कहा- डरने की नहीं कोई बात

wp-header-logo-74.png

कंगना रनौत और सलमान खान।
Kangana Ranaut: बॉलीवुड की पंगा गर्ल कंगना रनौत (Kangana Ranaut) किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस किसी भी विषय पर अपने विचार प्रकट करने का मौका नहीं छोड़ती है। वैसे तो कंगना अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी (Emergency) की रिलीज की तैयारियों में बिजी हैं। इन सभी के बीच कंगना रविवार को हरिद्वार पहुंची थीं। गंगा आरती लेने के बाद कंगना ने देश में चल रहे तमाम विषयों पर अपनी राय पेश कर दी। खैर, चर्चा में सलमान खान (Salman Khan) को मिली धमकी को लेकर उनका बयान आ गया है। इसके अलावा कंगना ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव पर भी खुलकर बात की है।

अभिनेत्री कंगना रनौत ने सलमान खान को मिल रही जान से मारने की धमकियों पर रिएक्ट किया है। कंगना ने कहा कि देश पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के हाथों में है और इसलिए किसी को सुरक्षा के बारे में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। एक्ट्रेस ने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा कि हम एक्टर हैं, सलमान खान को केंद्र सरकार ने सुरक्षा मुहैया कराई है। सलमान को धमकी मिलने के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की ओर से उन्हें सुरक्षा मिली है, इसलिए डरने की कोई बात नहीं है।
Also Read: बॉलीवुड में कंगना रनौत के पूरे हुए 17 साल, इस डायरेक्टर को बताया पागल
कंगना रनौत को भी मिली थी धमकी
कंगना रनौत ने उन्हें मिली धमकियों को याद करते हुए कहा कि मुझे भी धमकी मिली थी। उस समय मुझे भी सुरक्षा दी गई थी। इसके अलावा कंगना ने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि चुनावों को लेकर लोगों के बीच काफी उत्सुकता है, लेकिन 2024 में वही होगा जो साल 2019 में हुआ था। देश अच्छे हाथों में है तो हम चिंता क्यों ही करें।
कंगना रनौत का वर्कफ्रंट
कंगना के वर्कफ्रंट पर नजर डालें, तो वह बेहद जल्द अपनी अपकमिंग ड्रामा फिल्म इमरजेंसी में नजर आएंगी। इसके निर्देशन की जिम्मेदारी भी कंगना ने खुद निभाई है। साथ ही वह इस फिल्म में दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका अदा कर रही हैं। इसकी कहानी आपातकाल से लेकर दिवंगत नेता के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म की स्टारकास्ट के बारे में बात करें, तो इसमें कंगना के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, विशाक नायर और श्रेयस तलपड़े भी लीड रोल की भूमिका में हैं।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source