June 4, 2023

फास्टैग से दैनिक 193 करोड़ रुपए के टोल संग्रह का बना नया रिकॉर्ड

wp-header-logo-99.png

news website
नई दिल्ली. देश में टोल संग्रह की फास्टैग प्रणाली के काम में निरंतर वृद्धि के साथ 29 अप्रैल को इस प्रणाली के माध्यम से एक दिन में 193.15 करोड़ रुपए के टोल संग्रह का नया रिकॉर्ड बना है।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सरकार ने फरवरी 2021 में टोल व्यवस्था वाले राजमार्गों पर वाहनों के लिए टोल रेडियो तरंग पर आधारित फास्टैग प्रणाली का उपयोग अनिवार्य कर दिया था। बयान के मुताबिक सरकार सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए टोल जमा कराने की अधिक से अधिक सहज और सुखद सुविधा उपलब्ध कराने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) भारत में फ्री-फ्लो टोलिंग सिस्टम की अनुमति देने के लिए ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (जीएनएसएस) आधारित टोलिंग सिस्टम लागू करने की दिशा में काम कर रही है। बयान के मुताबिक फास्टैग कार्यक्रम के तहत टोल प्लाजा की संख्या अब 770 से बढ़कर 1228 हो गई है, जिसमें 339 राज्य टोल प्लाजा शामिल हैं। अब तक 6.9 करोड़ से अधिक फास्टैग जारी किए गए है और टोल नाकों से निकलने वाले लगभग 97 प्रतिशत वाहन इसका उपयोग कर रहे हैं। इस प्रणाली से राष्ट्रीय राजमार्गों पर शुल्क प्लाजा पर टोल जमा कराने में सुविधा हुई है और समय कम लगता है।
Your email address will not be published. Required fields are marked *







This is the News Website by Chambal Sandesh
Rajasthan, Kota
THIS IS CHAMBAL SANDESH YOUR OWN NEWS WEBSITE

  • एजुकेशन
  • कर्नाटक
  • कोटा
  • गुजरात
  • Chambal Sandesh

    source