May 31, 2023

साप्ताहिक मिथुन राशिफल 2 अप्रैल 2023 से 8 अप्रैल 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें

wp-header-logo-59.png

मिथुन राशि

करियर- इस सप्ताह आपका करियर बढ़ियां परफॉर्मेस देगा. बॉस की सहयोग से सर्विस में प्रमोशन होने की संभावना है. धन-ऐश्वर्य आदि से संपंन्न रहेंगे. कार्यक्षेत्र में लोग आपसे प्रसन्न रहेंगे. बिजनेस का लक्ष्य पूरा करने में आप समर्थ होंगे. विद्यार्थियों को अध्ययन-अध्यवसाय में रूचि होगी. युवाओं का महत्वकांक्षा पूरा होगा.

पर्सनल लाइफ

यह सप्ताह प्रेमीजनों के लिए अनुकूल है. अपने पार्टनर के साथ हास-परिहास व मनोरंजन में आपका अधिकतम समय व्यतीत होगा. आपसी संबंधों में मधुरता बढ़ेगी. नये प्रेम प्रसंग प्रारंभ होने की योग है.

फैमिली लाइफ

फैमिली लाइफ में जटिल समस्याओं के समाधान ढूंढ पायेंगे. फैमिली के प्रति आपकी कुछ जिम्मेदारियां हैं उन्हे निभाएं. किसी परिजन का स्वास्थ्य चितां का विषय हो सकता है. धार्मिक कार्य संपन्न होगा.

शुभ दिन- सोमवार, गुरूवार

शुभ रंग- सफेद, पीला

शुभ तारीख- 3, 6

डॉ.एन.के.बेरा- 9431114351, 8986800366

झाडखण्ड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष शास्त्री, एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त

मातृछाया ज्योतिष अनुंधान केन्द्र, मेन रोड काली मन्दिर के पास, रांची

source